ऐपशहर

हैदराबाद के बाद बीजेपी ने UP पंचायत चुनाव पर किया फोकस, प्रभारी राधा मोहन की योगी संग बैठक

UP Panchayat Election: उत्‍तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की। इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास पर जाकर उनके साथ एक समन्‍वय बैठक भी की।

नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Dec 2020, 10:56 pm

हाइलाइट्स

  • यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक
  • मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास पर जाकर उनके साथ एक समन्‍वय बैठक भी की
  • बैठक में प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के अलावा अन्य नेता भी थे
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम Radha Mohan Singh
लखनऊ
हैदराबाद में निकाय चुनाव के बाद अब बीजेपी का पूरा फोकस यूपी में पंचायत चुनाव 2021 पर है। उत्‍तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की। इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास पर जाकर उनके साथ एक समन्‍वय बैठक भी की। सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर समन्‍वय बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति और विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता और चुनौतियों पर चर्चा की।

बीजेपी मुख्‍यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार राधा मोहन सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव से जुडे़ सभी पार्टी पदाधिकारी योजना पूर्वक प्रवास कर स्थानीय स्तर पर राजनैतिक और सामाजिक स्थिति का आकलन करें। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में पार्टी के मोर्चों, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता भी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें। उन्होंने समाज के सभी जाति और वर्ग के लोगों से संपर्क और संवाद पर जोर दिया।

दो दिवसीय दौरे पर आएं हैं राधा मोहन सिंह

शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां आये राधामोहन सिंह ने राज्य बीजेपी मुख्‍यालय में प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव में पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित थे।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से किया ये अनुरोध

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे ज़मीनी स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियों में पार्टी की योजना के अनुसार अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर