ऐपशहर

गैंगमैन की मौत के 24 घंटे में मिली पत्नी को नौकरी

पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाले ट्रैकमैन की जगह उसकी पत्नी को 24 घटे में नौकरी दे दी है।

नवभारत टाइम्स 11 May 2019, 2:15 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम gangman

उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने गुरुवार दोपहर हरौनी और पिपरसंड स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाले ट्रैकमैन की जगह उसकी पत्नी को 24 घटे में नौकरी दे दी है। इतना ही नहीं उसके सारे भुगतान भी दूसरे दिन ही बैंक खातों में ट्रांसफर करवा दिए गए। रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी रेलकर्मी की मौत पर इतने कम समय में मृतक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई है।

बंथरा के रामदासपुर गांव निवासी गैंगमैन सोनू कुमार (33) गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे लखनऊ-कानपुर रेल खंड के हरौनी और पिपरसंड रेलवे स्टेशन के मध्य हॉट वेदर पेट्रोलिंग कर रहा था। सहिजनपुर क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले उसके पिता राजाराम की मौत हो गई थी। उनकी जगह मृतक आश्रित के रूप में उसे नौकरी मिली थी।

उसके परिवार में उसकी पत्नी सिमरन के अलावा तीन बेटियां बरखा, रिमझिम और बेबी हैं। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर डीआरएम संजय त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों के साथ ऐसे हादसे रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएं।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर