ऐपशहर

विधान परिषद चुनाव: बीजेपी ने जारी की यूपी और बिहार के प्रत्‍याशियों की सूची

उत्‍तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने यूपी में जिन प्रमुख उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है उनमें महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, बुक्‍कल नवाब, विद्यासागर सोनकर और अशोक कटारिया शामिल हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Apr 2018, 4:06 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

उत्‍तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने यूपी में जिन प्रमुख उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, बुक्‍कल नवाब, विद्यासागर सोनकर और अशोक कटारिया शामिल हैं। बिहार की तीन विधान परिषद सीटों के लिए भी बीजेपी ने अपने प्रत्‍याशी घोषित किए हैं।

इससे पहले चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया था। इन सीटों का कार्यकाल 5 मई को समाप्त होगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी सीट है। चुनाव एवं मतगणना 26 अप्रैल को होगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो चुकी है और 16 अप्रैल तक नामांकन होंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक 17 अप्रैल को पर्चों की जांच और 19 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी। 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। विधान परिषद में इस समय एसपी के 61, बीएसपी के 9, बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 2 सदस्य हैं। खाली होने वाली सीटों में सात एसपी की, 2-2 बीजेपी और बीएसपी की और एक आरएलडी की है। अंबिका चौधरी की सीट पहले से खाली है। उन्होंने एसपी से बीएसपी में जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

राज्यसभा चुनाव हार चुके बीएसपी प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर ने गुरुवार को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया था। उन्हें समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है। अब एसपी और बीएसपी परिषद की एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी। विधान परिषद में जीत के लिए एक प्रत्याशी को 29 वोट चाहिए। ऐसे में एसपी के 46 और बीएसपी के 19 मिलाकर 65 होते हैं। इसमें भी राजा भैया और विनोद सरोज को कम कर दिया जाए, तब भी 63 वोट होते हैं। कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया तो यह संख्या और बढ़ जाएगी। ऐसे में एसपी और बीएसपी के एक-प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

बीजेपी की पूरी लिस्‍ट इस प्रकार है-

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर