ऐपशहर

पूर्वांचल बना हवाई और जल परिवहन का केंद्र: मनोज सिन्हा

पिछले साढ़े चार साल में केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कामों का उल्लेख करते हुए रेल राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, सड़क, रेल व ढ़ांचागत विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व विकास हुआ।

नवभारत टाइम्स 10 Dec 2018, 5:13 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम manoj-sinha

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव जीतने के बाद सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में आया। सीएमएस में आयोजित गाजीपुर समागम कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में गाजीपुर को पिछड़े जिलों की श्रेणी से बाहर निकाला गया।

पिछले साढ़े चार साल में केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कामों का उल्लेख करते हुए रेल राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, सड़क, रेल व ढ़ांचागत विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व विकास हुआ। पूर्वांचल अब हवाई और जल परिवहन का केंद्र बन गया है। सीएमएस की एलडीए ब्रांच में आयोजित गाजीपुर समागम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति अच्युतानंद मिश्र ने की। गाजीपुर के लोगों द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी, स्वाति सिंह, एमएलसी यशवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

29 को गाजीपुर आएंगे प्रधानमंत्री
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि पीएम मोदी 29 दिसंबर को गाजीपुर आएंगे। इस दौरान एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौहारी बाबा के आश्रम को आध्यात्मिक शिक्षा के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में डिवेपल किया जा सकता है। किसानों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान के लिए स्वामी सहजानंद नाम पर एक विश्वविद्यालय खोले जाने का सुझाव दिया।

2019 तक हर गांव में होगी ब्रॉडबैंड सुविधा
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक देश के सभी गांव में ब्रॉडबैंड सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 320 किलोमीटर रफ्तार से गाड़ियां चलाने के लिए मोदी सरकार ने इंतजाम किया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर