ऐपशहर

यूपी फतह के लिए बुधवार से 2 दिन तक दिल्ली में होगा मंथन, CM योगी और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी सांसद होंगे शामिल

यूपी के बीजेपी सांसदों की बुधवार से दिल्ली में दो दिवसीय बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक में यूपी बीजेपी के सांसदों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक के अंतिम दिन यूपी सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।

Edited byविवेक मिश्रा | Lipi 27 Jul 2021, 10:34 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi will hold special meeting with bjp mps from tomorrow roadmap will be ready for 2022 elections
यूपी फतह के लिए बुधवार से 2 दिन तक दिल्ली में होगा मंथन, CM योगी और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी सांसद होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देश की राजधानी दिल्ली में यूपी बीजेपी के सांसदों की एक अहम बैठक होने जा रही है। बुधवार से शुरू होने वाली इस बैठक में प्रतिदिन यूपी के तीन-तीन क्षेत्रों के सांसद हिस्सा लेंगे। इसी के साथ इस बैठक के आखिरी दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रभारी राधामोहन सिंह भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

दिल्ली में दो दिन चलेगी UP के सांसदों की बैठक
बुधवार को दिल्ली में यूपी के सांसदों की एक अहम बैठक शुरू होने जा रही है। बैठक 28 और 29 जुलाई तक आयोजित होगी। इस बैठक के पहले दिन यूपी के बृज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के सांसदों को शामिल किया जाएगा। वहीं, बैठक के अंतिम दिन 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों को शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के खास मुद्दों पर चर्चा करते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक खास रोडमैप तैयार किया जाएगा।

पोर्न मूवीज का कानपुर कनेक्‍शन, सिर्फ 20 महीने में करोड़पति बनी कुंद्रा के राजदार की पत्नी
29 जुलाई को बैठक में सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष लेंगे हिस्सा
विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में होने वाली दो दिवसीय बैठक में अंतिम दिन 29 जुलाई को राज्य के सांसदों के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर खास चर्चा के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर