ऐपशहर

दलों के सामने आज सेट होगी ईवीएम व वीवीपैट

नामांकन प्रक्रिया के बाद शुरू होने वाली ईवीएम की सेटिंग दो दिन लेट हो गई है। दरअसल, कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक बैलेट पेपर ही नहीं छपे हैं।

नवभारत टाइम्स 26 Apr 2019, 4:53 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम evm

नामांकन प्रक्रिया के बाद शुरू होने वाली ईवीएम की सेटिंग दो दिन लेट हो गई है। दरअसल, कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक बैलट पेपर ही नहीं छपे हैं। इस कारण पांचों तहसीलों से लेकर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी अभी तक सिर्फ ईवीएम व वीवीपैट में नंबरिंग ही कर पाए हैं। कर्मचारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बैलट पेपर छपकर आ जाएंगे। इसके बाद ही बैलट यूनिट में बैलट पेपर की सेटिंग शुरू कर दी जाएगी। दलों के सामने ही ईवीएम व वीवीपैट सेट की जाएंगी।

दो से तीन दिनों में बैलट पेपर की सेटिंग कर चेकिंग का काम किया जाएगा। इसके बाद सीलिंग होगी। पिछले दो दिन से बैलट पेपर की सेटिंग न हो पाने के कारण राजनीतिक दलों के प्रतिनिध भी रमाबाई के चक्कर काटकर वापस लौट रहे हैं। इससे पहले प्रशासन के अधिकारियों ने बताया था कि 24 व 26 अप्रैल को ईवीएम की चेकिंग व बैलट यूनिट में बैलट पेपरों की सेटिंग पूरी कर ली जाएगी। एडीओ अभय किशोर ने बताया कि कैंडिडेट सेटिंग के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट उपस्थित रहेंगे और पूरी प्रक्रिया को देखेंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। ईवीएम तैयार करने के समय मॉकपोल भी करवाया जाएगा, जिसमें सभी प्रत्याशी और उनके एजेंट भी भाग लें।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर