ऐपशहर

करगिल में पाक को सेना ने दिया था मुंहतोड़ जवाब: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ पर बुधवार को शहीद स्मृति वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर योगी ने कहा कि यह जीत सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Jul 2017, 3:46 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम kargil vijay diwas speech yogi adityanath says army forced pakistan to retreat
करगिल में पाक को सेना ने दिया था मुंहतोड़ जवाब: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ पर बुधवार को शहीद स्मृति वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर योगी ने कहा कि यह जीत सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा शहीद का बलिदान राष्ट्र का जीवन होता है। शहीदों की शहादत राष्ट्र को संजीवनी प्रदान करती है। करगिल में पाक की घुसपैठ का हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया था।

उन्होंने कहा कि 1999 का कारगिल युद्ध आपको आज भी याद होगा। उस समय भारत सरकार ने शहीदों के पार्थिव शरीर घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी। प्रदेश के हर नगर निगम में कारगिल शहीद वाटिका की तर्ज पर प्रेरणादायक स्मारक बनना चाहिए। योगी ने कहा कि पहले सेना में जाने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखती थी, लेकिन अब मल्टीनैशनल कंपनियों में युवा जाने को लालायित रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा पैसा कमाना और संपन्न बनना ही जीवन नहीं है, देश के लिए कुछ कर गुजरना ही जीवन है।

शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोश टंडन, मोहसिन रजा, ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना और रीता जोशी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कारगिल शहीदों के साथ-साथ काकोरी एक्शन के शहीदों के परिजनों का भी हुआ सम्मान किया गया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर