ऐपशहर

2 साल पूरे होने के जश्न में मोदी सरकार कर रही फिजूलखर्चीः मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2 वर्ष पूरा होने के जश्न में बीजेपी ने बड़े पैमाने पर फिजूल खर्ची की है। माया का आरोप है की बीजेपी ने सरकारी धन और संसाधनों की बर्बादी की है।

भाषा 26 May 2016, 9:48 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम mayavati says bjp over spending in celebration on completion of 2 years
2 साल पूरे होने के जश्न में मोदी सरकार कर रही फिजूलखर्चीः मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2 वर्ष पूरा होने के जश्न में बीजेपी ने बड़े पैमाने पर फिजूल खर्ची की है। माया का आरोप है की बीजेपी ने सरकारी धन और संसाधनों की बर्बादी की है। मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी को पूर्व में अपने भारत उदय अभियान के कड़वे अनुभव से सीख लेकर, इस धन को व्यापक जनहित के लिए इस्तेमाल करना चाहिए था।

उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 2 साल पूरे होने पर जश्न मनाना पूरी तरह से सरकारी और एकतरफा है क्योंकि इस सरकार के प्रति देश की आम जनता में न तो उत्साह और न ही पुराना जोश।

मायावती ने कहा, 'वैसे भी आज देश में जिस प्रकार ज्वलंत समस्याओं का ढेर लगा हुआ है। कुछ मुट्ठी भर धन्नासेठों और आरएसएस एण्ड कम्पनी के लोगों को छोड़कर देश की लगभग 125 करोड़ जनता परेशान है। ऐसी हालत में केंद्र सरकार को शोभा नहीं देता कि वह सरकारी धन की फिजूलखर्ची कर लोगों की गरीबी व मजबूरी का मजाक उड़ाये।'

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर