ऐपशहर

मायावती ने BJP को चेताया, CBI का दुरुपयोग पड़ेगा भारी

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी CBI का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर BJP ने ऐसा किया, तो उसे यह भारी पड़ सकता है।

नवभारत टाइम्स 10 Jun 2016, 1:27 am

लखनऊ

नवभारतटाइम्स.कॉम mayawati warns bjp misuse of cbi will cost heavily
मायावती ने BJP को चेताया, CBI का दुरुपयोग पड़ेगा भारी

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्र सरकार पर हमला बोला। BJP के विकास पर्व पर उन्होंने कहा कि नेताओं के दौरों से जनता को कुछ नहीं मिल रहा। 2 साल की विफलता से ध्यान हटाने की कोशिश BJP कर रही है। विधानसभा चुनाव में BSP से कोई मुकाबला ना होने के अमित शाह के बयान पर मायावती ने कहा कि इसका मतलब यही है कि उन्हें मालूम है कि हम सत्ता में आ रहे हैं।

मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार विरोधी पार्टियों के खिलाफ CBI का भी दुरुपयोग कर सकती है। इसका नुकसान उसे उठाना पड़ेगा। पश्चिम बंगाल में भी केंद्र ने ऐसा किया, लेकिन नतीजा सामने है। मुसलमान मुक्त भारत के साध्वी प्राची के बयान पर माया ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि BJP के जो भी नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं, उन पर केंद्र सरकार मौन है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर