ऐपशहर

चीन से तनातनी पर मोदी सरकार को मिला BSP का साथ, मायावती बोलीं- सेना और सरकार पर भरोसा

Government gets support from bsp on conflict with china: मोदी सरकार को चीन के मसले पर बहुजन समाज पार्टी का साथ मिला है। विपक्ष जब केंद्र को लद्दाख सीमा के मुद्दे पर घेर रहा है, तब मायावती (Mayawati) ने केंद्र-सरकार के साथ रहने की बात कही है।

पीटीआई 16 Sep 2020, 5:22 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम .
.

लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा बयान दिया है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि बीएसपी चीन के मसले पर सरकार और सेना के साथ है। मायावती ने कहा कि बीएसपी को भरोसा है कि भारत सरकार देश की अपेक्षा के अनुरूप चीन को करारा जवाब देती रहेगी। बीएसपी सरकार व सेना के साथ है।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने चीन के मुद्दे पर बुधवार को ट्वीट कर कहा कि 'चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी संघर्ष, तनाव और तैनाती आदि को लेकर देश में उत्सुकता व चिंता स्वाभाविक है, जिसको लेकर सरकार ने संसद में बयान भी दिया है। बीएसपी को भरोसा है कि भारत सरकार देश की अपेक्षा के अनुरूप चीन को करारा जवाब देती रहेगी। बीएसपी सरकार और सेना के साथ।'

चीनी सेना भारत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार- राजनाथ
बता दें कि मंगलवार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमाई इलाके में लंबे गतिरोध की स्थिति पर संसद में बयान दिया है। संसद में विपक्ष की ओर से चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई थी। मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए यूं तो सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया लेकिन राजनाथ ने अपने बयान में साफ कर दिया कि भारत पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

विपक्ष के घेराव के बीच मिला समर्थन
लोकसभा में राजनाथ के बयान के बाद विपक्ष की ओर से इस विषय पर चर्चा की मांग की गई थी। कांग्रेस ने लोकसभा में हंगामा किया और बाद में वॉक आउट कर दिया था। ऐसे में जब कांग्रेस, टीएमसी, सपा समेत कई विपक्षी पार्टियां चीन के मसले पर सरकार को घेर रही हैं, तब मायावती की ओर से समर्थन का ऐलान मिला है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर