ऐपशहर

एसपी और बीजेपी में हैं बहुत गहरे रिश्ते: सतीश चंद्र मिश्र

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा है कि बीजेपी और समाजवादी...

नवभारत टाइम्स 19 Nov 2016, 12:23 am

लखनऊ

नवभारतटाइम्स.कॉम sp and bjp are in very deep relationships satish chandra
एसपी और बीजेपी में हैं बहुत गहरे रिश्ते: सतीश चंद्र मिश्र

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा है कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी (एसपी) में बहुत गहरे रिश्ते हैं। नोट और वोट के चक्कर में दोनों ने मिलकर प्रदेश को तबाह करके रख दिया है।

मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कॉलेज में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जनता परेशान है। हर तरफ हाहाकार मचा है। दोनों पार्टियों ने ब्राह्मणों का अनादर किया है। बीएसपी ही ऐसी पार्टी है, जिसने ब्राह्मणों को सम्मान दिया। अब ब्राह्मण समाज एकजुट होकर बीएसाी को जिताए और बहन मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाए।

बीजेपी ने तो वाजपेयी का फोटो भी हटा दिया
मिश्र ने कहा कि एसपी में तो ब्राह्मणों को कभी कोई महत्वपूर्ण पद दिया ही नहीं गया। बीजेपी में लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र सहित दर्जनो ब्राह्मणों को किनारे कर दिया गया। गुजरात के कई अन्य जाति के लोगों को लाकर प्रदेश मे महत्वपूर्ण पद सौंप दिए गए। सतीश चंद्र मिश्र ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने तो अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो और नाम भी बीजेपी के पोस्टर से गायब कर दिया गया क्योकि वह ब्राह्मण हैं। अकेले बीसपी में मायावती जी ने ब्राह्मणों को सम्मान देकर उन्हें टिकट दिया और चुनाव जीत कर आए तो उन्हें महत्वपूर्ण पद देकर उनका सम्मान भी किया। सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि 16% आबादी वाले ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट हो कर 22% दलित समाज को जोड़ लें तो बहन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने से कोई भी ताकत रोक नहीं सकती।

एसपी की पारिवारिक कलह ड्रामा
एसपी में छिड़ी पारिवारिक कलह को मिश्र ने ड्रामा करार देते हुए कहा कि एसपी मे कई मुख्यमंत्री हैं। वे केवल वोट की राजनीति कर जाति विशेष को ही महत्व दे रहे हैं। वहीं बीजेपी भी ब्राह्मण समाज का अनादर कर एक जाति विशेष को ही बढावा दे रही है। सतीश मिश्र ने सम्मेलन में मौजूद लोगों से अपील की कि अब आप लोग इस भाईचारा सम्मेलन के माध्यम से एकजुट होकर बहन मायावती जी के हाथो को मजबूत करें।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर