ऐपशहर

मुलायम की सरलता का नाजायज फायदा उठाते हैं कुछ लोग : रामगोपाल यादव

एसपी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने एसपी के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का नाम लिए बिना उन पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि सपा से रत्ती भर भी लगाव ना रखने वाले कुछ लोग पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की सरलता का नाजायज फायदा उठाते हैं।

भाषा 15 Sep 2016, 6:52 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम sp general secretary ram gopal yadav says people misuses mulayam singh yadavs simplicity
मुलायम की सरलता का नाजायज फायदा उठाते हैं कुछ लोग : रामगोपाल यादव

एसपी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने एसपी के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का नाम लिए बिना उन पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि सपा से रत्ती भर भी लगाव ना रखने वाले कुछ लोग पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की सरलता का नाजायज फायदा उठाते हैं।

रामगोपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने मौजूदा हालात के लिये 'बाहरी व्यक्ति' को जिम्मेदार ठहराया था। उनका क्या मतलब था, यह तो अखिलेश ही बता सकेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि कुछ ऐसे लोग, जिन्हें पार्टी से कोई लगाव नहीं है, वे नेताजी की सरलता का नाजायज फायदा उठाते हैं।

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा 'ऐसे लोग, जिनको पार्टी से कोई लगाव नहीं है, वे नेताजी की सरलता का लाभ उठाकर पार्टी का नुकसान करते हैं। वे सपा को गर्त में ले जाना चाहते हैं। एक साहब ने नेताजी की सरलता का लाभ उठाकर शिवपाल यादव को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का प्रभारी बनवाया था, जबकि सपा के संविधान में प्रभारी पद का कोई प्रावधान नहीं है।'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन साहब का नाम अमर सिंह हैं, उन्होंने कहा 'सारे पार्टी कार्यकर्ताओं की यही धारणा है। वह (अमर) हर बार कहते हैं कि वह मुलायमवादी हैं, समाजवादी नहीं। जब कोई समाजवादी ही नहीं है, तो किस बात का मुलायमवादी। उनकी यही सोच है कि पार्टी जाए भाड़ में, उनका काम बने। देखिये, कैसे वक्त पर उन्होंने बात का यह बतंगड़ बना दिया। कुछ देर के लिये चीजें भड़कीं, लेकिन जल्द ही सब सही हो जाएगा।' सपा का 'थिंकटैंक' कहे जाने वाले रामगोपाल ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिये और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को इस पर सोचना चाहिये।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर