ऐपशहर

मुलायम के 'खास' अशोक और अंबिका ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के वर्चस्व का असर मुलायम और शिवपाल के जिन करीबियों पर पड़ा, उनमें अंबिका चौधरी और अशोक वाजपेयी भी शामिल थे...

नवभारत टाइम्स 10 Aug 2017, 3:35 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम 1

समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के वर्चस्व का असर मुलायम और शिवपाल के जिन करीबियों पर पड़ा, उनमें अंबिका चौधरी और अशोक वाजपेयी भी शामिल थे। अंबिका को तो सपा ने टिकट नहीं दिया तो वह बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़कर हार गए, वहीं अशोक वाजपेयी मुलायम की कृपा पर एमएलसी तो बन गए, पर अखिलेश की अध्यक्षता वाली सपा में उन्हें कभी जगह नहीं मिल सकी। इसी वजह से बुधवार को दोनों ने अलग राह चुन ली। सपा एमएलसी अशोक वाजपेयी और बीएसपी जॉइन कर चुके एमएलसी अंबिका चौधरी ने बुधवार को विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया।

अशोक का नरेश अग्रवाल से था 36 का आंकड़ा
हरदोई के रहने वाले अशोक वाजपेयी मुलायम के पुराने वफादार साथियों में शामिल रहे हैं। वह मुलायम सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे। अशोक वाजपेयी समाजवादी परिवार में चले विवाद में शिवपाल के साथ खड़े रहे। शिवपाल ने उन्हें तवज्जो भी दी, जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी नहीं निभ सकी। वजह यह थी कि हरदोई में उनका सपा के महासचिव नरेश अग्रवाल से काफी अरसे से 36 का आंकड़ा चल रहा था और नरेश पूरे विवाद में रामगोपाल और अखिलेश के साथ खड़े रहे। इसी वजह से अखिलेश ने कभी अशोक वाजपेयी को तवज्जो नहीं दी।

अखिलेश ने अंबिका को कैबिनेट से निकाला था
अंबिका चौधरी भी मुलायम और शिवपाल के करीबी थे। मुलायम ने अखिलेश सरकार में पहले उन्हें कैबिनेट मंत्री बनवा दिया था। उन्हें राजस्व जैसा विभाग भी दिला दिया गया। पर सीएम अखिलेश यादव ने पहले उनका विभाग बदला और फिर मंत्री पद से ही बर्खास्त कर दिया। इससे आहत अंबिका शिवपाल के करीब हो गए। पारिवारिक विवाद में भी वह मुलायम और शिवपाल के साथ खड़े रहे। इससे नाराज होकर अखिलेश ने उन्हें सपा का टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बीएसपी की राह पकड़ ली। वह भले ही कह रहे हों कि वह बीएसपी में बने रहेंगे पर सूत्रों का दावा है कि वह भी बीजेपी के संपर्क में हैं। जल्द ही इस बारे में कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

कुछ और एमएलसी भी देंगे इस्तीफा
बीजेपी ने भले ही छह एमएलसी का इस्तीफा दिलवाकर उच्च सदन में जाने की अपनी राह आसान कर ली हो पर अब भी सपा और बीएसपी में कुछ और एमएलसी की टूट हो सकती है। आगरा के एक एमएलसी, एक पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और अब एमएलसी का तो जाना तय हो चुका है। वहीं मुलायम के कोटे से एमएलसी बने एक अल्पसंख्यक एमएलसी की भी बातचीत हो रही है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर