ऐपशहर

यूपी चुनाव 2017: H1-B वीजा जैसी मुसीबत से बेफिक्र हैं मोदी : मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अमेरिका में 'एच-1 बी' वीजा और वहां भारतीय छात्र की हत्या जैसे मुद्दों पर ध्यान न देकर यूपी चुनाव में कब्रिस्तान और श्मसान पर सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं।

नवभारत टाइम्स 25 Feb 2017, 1:36 am

लखनऊ

नवभारतटाइम्स.कॉम up election 2017 mayawati slams on modi over h1b visa
यूपी चुनाव 2017: H1-B वीजा जैसी मुसीबत से बेफिक्र हैं मोदी : मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अमेरिका में 'एच-1 बी' वीजा और वहां भारतीय छात्र की हत्या जैसे मुद्दों पर ध्यान न देकर यूपी चुनाव में कब्रिस्तान और श्मसान पर सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति की 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति से सबसे ज्यादा भारतीय मूल के अमेरिका निवासी प्रभावित होंगे, जिससे तीन लाख भारतीयों को वापस लौटना पड़ सकता है।

मायावती ने कहा है कि अमेरिका की इस नीति से भारत की आईटी इंडस्ट्री काफी प्रभावित होगी। देश में व्याप्त गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं की तरह ही नई मुसीबत पर भी सरकार निष्क्रिय बनी हुई है। इन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ही बीजेपी और मोदी एंड कंपनी के लोग नए-नए चुनावी हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान, श्मसान और कसाब जैसे सांप्रदायिक मुद्दों पर राजनीति करके मोदी आम चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

मायावती ने कहा कि नगर निकाय और विधान सभा चुनाव में बहुत अंतर होता है। उन्होंने कहा, 'ओडिशा में ही बीजू जनता दल की सरकार है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जबकि दोनों ही जगहों के नगर निगमों में बीजेपी ने जीत हासिल की। इससे साफ है कि इन चुनावों को एक-दूसरे से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। इसके बावजूद महाराष्ट्र और ओडिशा के नगर निकाय चुनावों के परिणामों को बीजेपी यूपी विधान सभा चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है।'

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर