ऐपशहर

राहुल की ताजपोशी का कार्यक्रम जारी पर वोटर तय नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी का कार्यक्रम भले जारी हो गया हो, लेकिन अब तक यूपी में 'वोटर' ही फाइनल नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) सदस्य वोट देते हैं। हालांकि, अब तक यह तय नहीं है कि कौन एआईसीसी सदस्य हैं।

नवभारत टाइम्स 22 Nov 2017, 9:37 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी का कार्यक्रम भले जारी हो गया हो, लेकिन अब तक यूपी में 'वोटर' ही फाइनल नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) सदस्य वोट देते हैं। हालांकि, अब तक यह तय नहीं है कि कौन एआईसीसी सदस्य हैं।

पढ़ेंः राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

प्रदेश में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते महीने प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) सदस्यों का सम्मेलन लखनऊ में बुलाया गया था और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नामित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया था।

सदस्यों को अलग-अलग इसकी सूचना दी गई, लेकिन पीसीसी सदस्यों की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई। यही नहीं, आठ पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी सदस्य चुना जाता है, लेकिन अब तक एआईसीसी सदस्यों की लिस्ट जारी नहीं हुई है।

पढ़ेंः 'राहुल पर कांग्रेस को भरोसा नहीं तो जनता कैसे करे'
यूपी से सबसे ज्यादा 155 एआईसीसी सदस्य होंगे। कांग्रेस में मौजूदा चुनाव प्रक्रिया के मुताबिक दिल्ली में अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होते ही एआईसीसी सदस्यों को बुलाया जाएगा। नामांकन फाइनल होने के बाद ये वोट करेंगे। वरना हाथ उठाकर एकमत से अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर