ऐपशहर

लाल बत्ती वाहन से इनकार कर सकते हैं योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के लिए संपत्ति सार्वजनिक करने के बाद अब वीवीआईपी कल्चर पर वार करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि योगी और उनके मंत्री अपने वाहनों में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसकी घोषणा जल्द हो सकती है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Mar 2017, 5:11 pm
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम yogi and his cabinet can do away with red beacon
लाल बत्ती वाहन से इनकार कर सकते हैं योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों को उनकी संपत्ति सार्वजनिक करने के निर्देश दिए और अब खबर है कि योगी राज्य में वीवीआईपी कल्चर पर वार करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि योगी और उनके मंत्री अपने वाहनों में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे और इसकी घोषणा जल्द हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि राज्य में वीवीआईपी कल्चर को लेकर कई नकारात्मक खबरें आती रही हैं और योगी नहीं चाहते कि उनके कार्यकाल में ऐसी खबरें सामने आएं।

बता दें कि ठीक इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लाल बत्ती वाहन से किनारा कर लिया है। शपथ लेने के बाद पंजाब के सीएम ने घोषणा की कि वह और उनके मंत्री लाल बत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं जैसे ऐम्बुलेंसों और दमकल की गाडियों के अलावा सिर्फ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चीफ जस्टिस और अन्य जजों की गाड़ियों पर बेकॉन लाइट लगाने की छूट रहेगी।

हालांकि, पंजाब विधानसभा में विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने इसका क्रेडिट लेते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने यह फैसला आप के विपक्ष में बैठे होने के कारण है। आप का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने मजबूरी में यह फैसला लिया है। आप ने 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ लड़ने की घोषणा की थी और साथ ही दिल्ली में ऐम्बुलेंस और दमकल वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों में लाल बत्ती की सुविधा बंद कर दी गई हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों की गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाने की इजाजत नहीं है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर