ऐपशहर

Mumbai Corona Crisis: अब होटल में रहेंगे प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज, बेड की किल्लत के बाद लिया फैसला

अस्पताल प्रशासन को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें वाकई में उन्हें आईसीयू ,वेंटीलेटर या फिर ऑक्सीजन बेड की जरूरत नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती रखना भी ज्यादा जरूरी नहीं है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Apr 2021, 11:17 am

हाइलाइट्स

  • प्राइवेट हॉस्पिटल्स अपने नजदीक के फोर ओर फाइव स्टार होटलों में भी कोरोना मरीजों के लिए कमरे बुक करेंगे
  • ताकि माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को होटल में शिफ्ट किया जा सके और गंभीर मरीजों को अस्पताल में जगह मिल सके
  • जो भी होटल अस्पतालों के साथ जुड़ेंगे उनके पास लगभग 20 कमरे होने चाहिए
  • एक मरीज के लिए होटल में 4000 रुपये का दाम तय किया गया जिसमें सारी सुविधाएं होटल को मुहैया करवानी होंगी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मुंबई
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बीएमसी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स अपने नजदीक के फोर ओर फाइव स्टार होटलों में भी कोरोना मरीजों के लिए कमरे बुक करेंगे ताकि माइल्ड(सौम्य) लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल से निकालकर होटल में शिफ्ट किया जा सके और गंभीर मरीजों को अस्पताल में जगह मिल सके। बीएमसी ने इसे स्टेप डाउन फैसिलिटी का नाम दिया है।
निजी अस्पतालों और उनके साथ जुड़े हुए होटलों में बेहतर को-आर्डिनेशन भी होना चाहिए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए। जो भी होटल अस्पतालों के साथ जुड़ेंगे उनके पास लगभग 20 कमरे होने चाहिए।
जिन मरीजों को अस्पताल से होटल में शिफ्ट किया जा रहा है उनके बारे में अस्पताल प्रशासन को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें वाकई में उन्हें आईसीयू ,वेंटीलेटर या फिर ऑक्सीजन बेड की जरूरत नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती रखना भी ज्यादा जरूरी नहीं है।

24 घंटे निगरानी
बीएमसी ने ऐसे तमाम अस्पतालों को इस बात का भी निर्देश दिया है कि जिन मरीजों को होटल में शिफ्ट किया जाएगा। उसकी निगरानी भी 24 घंटे डॉक्टर और नर्सों के जरिए की जाएगी ताकि वह भी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सके। ऐसे मरीजों को होटल में कितने दिन रखना है यह उनका इलाज करने वाले डॉक्टर तय करेंगे।

4 से 6 हज़ार होगा किराया
बीएमसी ने ऐसे तमाम होटलों के लिए दाम भी तय कर दिए हैं। एक मरीज के लिए होटल में 4000 रुपये का दाम तय किया गया। जिसमें सारी सुविधाएं होटल को मुहैया करवानी होंगी। यदि एक ही परिवार के 2 लोग होटल के एक कमरे में रुकना चाहते हैं और उन्हें दो अलग-अलग बेड कि जरूरत है तब उन्हें 6000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

इन होटलों ने किया अस्पताल से टाई- अप
मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल ने इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के साथ अनुबंध किया है। वहीं एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में बीकेसी के ट्राइडेंट होटल के साथ करार किया है। जिसके तहत अब मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें होटल में उन्हें शिफ्ट किया जा सकेगा।

महाराष्ट्र कोरोना मामले
बीते 24 घंटों के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 58 हज़ार 952 नए मामले सामने आए हैं जबकि पूरे राज्य में 278 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 58 हज़ार 804 तक पहुंच चुका है। राज्य में अब तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 12 हजार सत्तर तक पहुंच चुकी है। राज्य में अब तक रिकवरी रेट 81.21 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।

मुंबई कोरोना मामले
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना के 9 हज़ार 931 नए मामले सामने आए हैं जबकि 54 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मुंबई में अब तक कोरोना के कुल मामले 5 लाख 45 हज़ार 195 हो चुके हैं जबकि मुंबई शहर में मौतों का कुल आंकड़ा 12 हज़ार 147 है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर