ऐपशहर

Mumbai Local Trains News: रविवार को तीनों लाइनों पर रहेगा ब्लॉक, लोकल ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

मुंबई लोकल को लेकर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को लोकल ट्रेनों के लिए लोगों को फिर मशक्कत करनी पड़ेगी। इससे पहले शनिवार शाम कोपर स्टेशन पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण लोकल ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। सीएसएमटी की ओर जाने वाली ट्रेन कल्याण और डोंबिवली के बीच रुक गई।

Edited byशशि मिश्रा | नवभारत टाइम्स 30 Apr 2023, 5:46 am
मुंबई: मरम्मत और रखरखाव के लिए रविवार को तीनों लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान लोकल सहित लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल और कुर्ला (प्लैटफॉर्म नंबर 8) के बीच लगभग 20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर विशेष सेवाएं चलेंगी। हार्बर लाइन के यात्रियों को ब्लॉक अवधि के दौरान सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मेन लाइन और पश्चिम रेलवे से यात्रा करने की अनुमति है।
नवभारतटाइम्स.कॉम local train
फाइल फोटो


मेनलाइन:

माटुंगा-मुलुंड अप और डाउन फास्ट लाइन सुबह 11.05 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। सुबह 10.25 बजे से दोपहर 3.35 बजे तक सीएसएमटी से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की सेवाएं और 10.50 बजे से दोपहर 3.46 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की सेवाओं को माटुंगा और मुलुंड स्टेशनों के बीच स्लो लाइन पर डायवर्ट की जाएगा।

हार्बर लाइन:

सीएसएमटी-चूनाभट्टी/ बांद्रा डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक और चूनाभट्टी/ बांद्रा-सीएसएमटी अप हार्बर लाइन पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक ब्लॉक रहेगा। सुबह 11.16 बजे से शाम 4.47 बजे तक सीएसएमटी/ वडाला रोड से वाशी/ बेलापुर/ पनवेल के लिए छूटने वाली सभी डाउन हार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 10.48 बजे से शाम 4.43 बजे तक सीएसएमटी से बांद्रा/ गोरेगांव के लिए छूटने वाली सभी डाउन हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी। सुबह 9.53 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक पनवेल/ बेलापुर/ वाशी से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 10.45 बजे से शाम 5.13 बजे तक गोरेगांव/ बांद्रा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी।

पश्चिम रेलवे:

जोगेश्‍वरी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच 10.00 बजे से 15.00 बजे तक पांचवीं लाइन पर जंबो ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी।
लेखक के बारे में
शशि मिश्रा
"शशि पांडेय ने 2007 में पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से की। फिर दैनिक जागरण कानपुर से घिसाई। सहारा में पॉलिशिंग और नवभारत टाइम्स में मिली ऐसी चमक जो अभी तक बरकरार है। शौक़: लिखना, घूमना और नये लोगों से नई- नई जानकारियां लेना. फ़ंडा: जीवन में हर किसी के पास दो रास्ते होते हैं, भाग लो (Run) या भाग लो (Part). मेरी लाइफ का फ़ंडा, भागने की जगह भाग लेना है."... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर