ऐपशहर

‘ओपन जेल में रखा गया तो वहां नरसंहार हो सकता है’

साधारण कैदी की तरह व्यवहार किए जाने पर लालू ने की सीबीआई जज से शिकायतटीएनएन, रांचीराजनीतिक कैदियों को आमतौर पर जेल में कुछ सुविधाएं दी जाती हैं, ...

Navbharat Times 13 Jan 2018, 8:30 am

साधारण कैदी की तरह व्यवहार किए जाने पर लालू ने की सीबीआई जज से शिकायत

टीएनएन, रांची

राजनीतिक कैदियों को आमतौर पर जेल में कुछ सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन जेल प्रशासन की यह उदारता शायद चारा घोटाले के मामले में दोषी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ नहीं देखने को मिल रही है। रांची जेल में बंद लालू को एक साधारण कैदी की तरह रहना पड़ रहा है। इसकी शिकायत खुद लालू ने सीबीआई के स्पेशल जज से की है। दरअसल, शुक्रवार को लालू डोरंडा मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश हुए। इसके अलावा दुमका कोषागार मामले में सीबीआई के स्पेशल जज शिवपाल सिंह की अदालत में भी लालू ने हाजिरी लगाई। कोर्ट रूम में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लालू और जज की बातचीत के दौरान सभी के चेहरे में मुस्कान थी। जब जज शिवपाल ने लालू से उन्हें जेल में होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा तो लालू ने अपने अंदाज में शिकायत की कि जेल प्रशासन उन्हें पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोगों से मिलने की इजाजत नहीं देते। इस पर जज ने कहा कि आगंतुकों को जेल के नियमों का पालन करने पर ही आपसे मिलने दिया जाएगा, इसलिए मैंने आपके लिए खुली जेल की सिफारिश की थी। इसपर लालू ने जवाब दिया, 'अगर मुझे खुली जेल में रखा जाएगा और कार्यकर्ताओं को आने से रोका जाएगा तो वहां नरसंहार हो सकता है। झारखंड के सभी 20 हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात होना पड़ेगा।' इस पर शिवपाल ने कहा कि आप चिंता न करें, ऐसा कुछ नहीं होगा। लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने जज से दुमका खजाना मामले में जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाने की गुजारिश करते हुए कहा, 'सर, मुझे प्लीज ढाई साल की सजा इस मामले में दीजिएगा' इस पर जज ने सख्ती से कहा कि आप इस तरह न बोलें। इस तरह की बातें यहां नहीं होनी चाहिए।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर