ऐपशहर

पेज की 5 की संक्षेप

एक महिला पुलिसकर्मी का पीछा करने, गाली-गलौज और गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप में आजाद मैदान पुलिस ने मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला ...

Navbharat Times 18 Apr 2019, 8:30 am

पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

रिपोर्टर, मुंबई: एक महिला पुलिसकर्मी का पीछा करने, गाली-गलौज और गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप में आजाद मैदान पुलिस ने मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम विनोद बल्लाल है। हालांकि, आरोपी पीएसआई बल्लाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

---------

भिवंडी: मनोनीत नगरसेवकों का निलंबन रद्द

निसं, भिवंडी: भिवंडी मनपा के कांग्रेस एवं शिवसेना के चार मनोनीत नगरसेवकों की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इस आदेश को उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। मनोनीत नगरसेवकों का कहना है कि उच्च न्यायालय ने एक तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री को कड़ा झटका दिया है।

---------

पूर्व नगरसेवक के भतीजे ने की आत्महत्या

रिपोर्टर, मुंबई: गोरेगांव पुलिस के अंतर्गत मोतीलाल नगर में 24 वर्षीय एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान पूर्व नगरसेवक दिलीप शिंदे के भतीजे सागर शिंदे के तौर पर की गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

---------

12 साल से फरार आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

निसं, ठाणे: ठाणे अपराध शाखा पुलिस ने 12 साल से हत्या के मामले में फरार आरोपी 62 वर्षीय राजकुमार राजावत को मध्य प्रदेश के भिंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस राजावत के अन्य तीन साथियों की तलाश में है। बता दें कि राजस्थान का शैलेन्द्र सिंह शेखावत लोगों को विदेश में नौकरी दिलाता था। भिंड निवासी नरेंद्र सिंह राजावत तथा पिंटू सिंह राजावत ने भी विदेश में नौकरी पाने के लिए शैलेन्द्र को रुपये दिए थे। लेकिन, नौकरी नहीं मिली, तो नरेंद्र और पिंटू ने पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर नरेंद्र और पिंटू ने राजकुमार तथा ऋषि डॉग के साथ मिलकर 21 मार्च 2007 को शैलेन्द्र की हत्या कर दी थी।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर