ऐपशहर

IT Raid On Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री से संबंधित कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड, अजित पवार ने स्वीकारी छापेमारी की बात

बारामती एमआईडीसी की एक कंपनी समेत काटेवाड़ी के एक बड़े व्यक्ति पर भी रेड डाली गई है। कर्जत की अंबालिका शुगर फैक्ट्री पर भी इनकम टैक्स विभाग की सुबह 6 बजे से रेड शुरू है।

Authored byअविनाश पाण्डेय | नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Oct 2021, 1:31 pm

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ीं
  • अजित पवार की कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग ने डाली रेड
  • महाराष्ट्र की कई जगहों पर छापेमारी शुरू है
  • अजित पवार की बहनों के यहां भी रेड की कार्रवाई
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मुंबई
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से संबंधित कंपनियों पर फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। इस बात को खुद अजित पवार ने स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि हां मुझसे संबंधित कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली है।आयकर विभाग किसी पर भी छापेमारी करने का अधिकार रखता है। उन्हें शक आने पर वे ऐसी रेड को ऐसी कार्रवाई को अंजाम देते हैं।

अजित पवार ने क्या कहा
इनकम टैक्स विभाग को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर छापेमारी करने का अधिकार है। मुझसे संबंधित कंपनियों पर भी छापेमारी की गई है। मैं नियमित टैक्स भरता हूं। वित्त मंत्री रहते हुए भी किस प्रकार से फाइनेंसियल मैनेजमेंट करना है। इस बात को भी मैंने समझा है। कोई भी टैक्स छुपाना नहीं है, बल्कि उसे कैसे भरा जाता है। मुझे इस बात का भी पूरा ज्ञान है। मुझसे संबंधित कंपनियों ने भी समय-समय पर टैक्स भरा है। बावजूद इसके राजनीतिक द्वेष की भावना से यह रेड की कार्रवाई की जा रही है।

मेरी बहनों की कंपनियों पर रेड क्यों डाली?
अजित पवार ने कहा कि मुझ से संबंधित कंपनियों पर रेड डाली गई, इस विषय में मुझे कुछ नहीं बोलना है। मैं भी एक नागरिक हूं लेकिन मुझे एक बात का दुख है कि मेरी जिन बहनों की 35 से 40 साल पहले शादी हो चुकी है। जो अपने सांसारिक जीवन में व्यस्त हैं। उनपर भी रेड डाली गई है।

पवार की एक बहन कोल्हापुर और दो पुणे में रहती हैं। मुझे इस बात का कारण समझ में नहीं आ रहा है। उनके बेटे- बेटियों की भी शादी हो गई है। यदि अजित पवार का रिश्तेदार होने की वजह से उनके ऊपर रेड डाली गई है। तो महाराष्ट्र की जनता को यह बात जरूर देखनी होगी कि किस स्तर पर जाकर इन संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

निचले स्तर की राजनीति शुरू
अजित पवार ने कहा कि मेरी कंपनियों पर छापेमारी की गई, इसका मुझे अफसोस नहीं है। लेकिन मेरे रिश्तेदारों पर क्यों रेड डाली गई? उनका कोई भी संबंध ना होते हुए यह रेड डालना उचित नहीं है। इतने निचले स्तर की राजनीति मैंने कभी नहीं देखी। सरकार आती है और जाती है लेकिन यहां जनता ही सब कुछ है। जनता हमेशा उचित निर्णय लेती है। बीते चुनाव समय में दौरान शरद पवार को भी एक बैंक से कुछ भी संबंध ना होने के बावजूद नोटिस भेजा गया था। उस समय की राजनीतिक गहमागहमी सभी ने देखी थी।

क्या है मामला?
इनकम टैक्स विभाग ने जिन कंपनियों पर छापेमारी की है, वे सभी शुगर मिल हैं। जो अजित पवार या उनके करीबियों से संबंधित हैं। शुगर मिल कारखाने के डायरेक्टर के घर पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की कार्रवाई शुरू होने की जानकारी प्रकाश में आई है।

पुणे जिले में दौंड शुगर्स, अहमदनगर में अंबालिका शुगर्स, सतारा जिले में जरअंदेश्वर शुगर फैक्ट्री और नंदूरबार के निजी कारखाने पुष्पदनतेश्वर शुगर्स में छापेमारी शुरू है।
लेखक के बारे में
अविनाश पाण्डेय
अविनाश पाण्डेय बीते 16 साल से मुंबई में पॉलिटिक्स, क्राइम,और डिफेंस के अलावा जनता से जुड़े मुद्दों की रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इंडिया टीवी, लाइव इंडिया, मी मराठी, न्यूज़ 24 और सी-टीवी में भी रिपोर्टिंग का अनुभव। नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के रूप में महाराष्ट्र की जिम्मेदारी।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर