ऐपशहर

Ajit Pawar News: 4 करोड़ के गहने, दिल्ली में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट... अजित पवार की बहनों के पास मिली बेहिसाब संपत्ति

आयकर विभाग ने बताया कि 7 अक्टूबर को छापेमारी में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगाया गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर सात अक्टूबर को छापे मारे गए थे।

Edited byशेफाली श्रीवास्तव | नवभारत टाइम्स 16 Oct 2021, 9:47 am

हाइलाइट्स

  • आयकर विभाग ने अजित पवार के परिवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया
  • रेड में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगाया गया
  • मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर 7 अक्टूबर को छापे मारे गए
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मुंबई
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार के परिवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारी बताई है। आयकर विभाग ने बताया कि 7 अक्टूबर को छापेमारी में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगाया गया।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर सात अक्टूबर को छापे मारे गए थे। आयकर विभाग की ओर से बताया गया, 'छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से बेहिसाब और बेनामी धन के कई बार लेन-देन का पता चला।' किसी का नाम बताए बिना कहा गया, 'दोनों समूहों की करीब 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय के सबूत मुहैया कराने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।'

4.32 करोड़ रुपये के गहने जब्त
पवार ने छापेमारी के दिन मीडिया से कहा था कि उनकी तीन बहनों के परिसरों पर भी आयकर ने छापेमारी की। उनकी एक बहन महाराष्ट्र के कोल्हापुर और दो बहनें पुणे में रहती हैं। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 2.13 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति और 4.32 करोड़ रुपए के गहने जब्त किए गए थे।

दिल्ली के पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट
बयान में कहा गया, 'संदिग्ध तरीकों से मिले धन का इस्तेमाल मुंबई के एक मुख्य इलाके में कार्यालय की इमारत, दिल्ली के एक पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट, महाराष्ट्र में कृषि भूमि और चीनी की मिलों जैसी विभिन्न पूंजियों में निवेश करने के लिए किया गया।'
लेखक के बारे में
शेफाली श्रीवास्तव
शेफाली श्रीवास्तव सीनियर डिजिटल कॉन्टेट प्रोड्यूसर हैं। दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, गांव कनेक्शन और एनबीटी डिजिटल के साथ पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव। पॉलिटिक्स से लेकर, स्पोर्ट्स, हेल्थ, वुमन, वाइल्डलाइफ और एंटरटेनमेंट में रुचि। पत्रकारिता में नए प्रयोगों के साथ सीखने की ललक।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर