ऐपशहर

Maharashtra Politics: विशेष विधानसभा सत्र से पहले महाराष्‍ट्र में एक्‍शन, शिवसेना विधायक दल का कार्यालय सील

महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बीजेपी के सहयोग से बनी सरकार चार जुलाई को को बहुमत सिद्ध करेगी। इस बीच श‍िवसेना व‍िधायक दल के कार्यालय (Shiv Sena legislative party office) को सील कर द‍िया गया है। कार्यालय के बाहर एक नोट‍िस चस्‍पा है, ज‍िसमें ल‍िखा गया है क‍ि यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के निर्देश के अनुसार बंद है।"

Curated byसुजीत उपाध्याय | नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jul 2022, 10:42 am
मुंबई: महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बीजेपी के सहयोग से बनी सरकार चार जुलाई को बहुमत सिद्ध करेगी। रव‍िवार से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इस बीच श‍िवसेना व‍िधायक दल के कार्यालय (Shiv Sena legislative party office) को सील कर द‍िया गया है। कार्यालय के बाहर एक नोट‍िस चस्‍पा है, ज‍िसमें ल‍िखा गया है क‍ि यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के निर्देश के अनुसार बंद है।"

महाराष्‍ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शिवसेना के नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी राजन साल्वी शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार हैं, जो पहली बार विधायक बने बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को चुनौती देंगे। शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के बागी विधायक शनिवार रात गोवा से मुंबई लौटे और उन्हें दक्षिण मुंबई के एक लग्जरी होटल में रखा गया है। दक्षिण मुंबई में विधान भवन स्थित है।


प‍िछले साल से खाली है विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली
उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहिर जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित होने के बावजूद वह कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनने के लिए इस्तीफा देने के बाद से विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है।

श‍िंदे की जीत का गणित
इससे पहले शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के 39 बागी नेताओं समेत 50 विधायक एक चार्टर्ड विमान के जरिए शनिवार शाम गोवा से मुंबई आए। शिंदे शनिवार सुबह गोवा गए थे। वह भी बागी विधायकों के साथ लौटे। शिंदे के पास 288 सदस्यीय सदन में निर्दलीय और छोटे दलों के 10 विधायकों और बीजेपी के 106 विधायकों का समर्थन है।


महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा में क‍िस पार्टी के क‍ितने व‍िधायक
विधानसभा में शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 53, कांग्रेस के पास 44, बीजेपी के पास 106, बहुजन विकास आघाड़ी के पास तीन, समाजवादी पार्टी के पास दो, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पास दो, प्रहार जनशक्ति पार्टी के पास दो, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास एक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पास एक, शेतकरी कामगार पार्टी के पास एक, स्वाभिमानी पक्ष के पास एक, राष्ट्रीय समाज पक्ष के पास एक, जनसुराज्य शक्ति पार्टी के पास एक, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के पास एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं। शिवसेना विधायक रमेश लटके का मई में निधन हो जाने के कारण एक पद खाली है।
लेखक के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर