ऐपशहर

मातोश्री की पंचायत में सुलझा चुनाव बहिष्कार का मामला

मेहता को देना पड़ा लिखित आश्वासनप्रमुख संवाददाता, मुंबई शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हस्तक्षेप के बाद घाटकोपर पूर्व कामराज नगर (रमाबाई कॉलोनी) ...

नवभारत टाइम्स 19 Apr 2019, 8:30 am

मेहता को देना पड़ा लिखित आश्वासन

प्रमुख संवाददाता, मुंबई

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हस्तक्षेप के बाद घाटकोपर पूर्व कामराज नगर (रमाबाई कॉलोनी) के शिवसैनिकों ने चुनाव बहिष्कार वापस ले लिया है। स्थानीय नगरसेवक व एन वॉर्ड प्रभाग समिति अध्यक्ष परमेश्वर कदम ने शिवसैनिकों के साथ भाजपा के उम्मीदवार मनोज कोटक के चुनाव प्रचार में लग गए हैं। गुरुवार को यहां के शिवसैनिकों ने कोटक के लिए चुनाव प्रचार किया।

घाटकोपर पूर्व में इस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे कामराज नगर में सन 2005 में एसआरए योजना लागू की गई। अलग-अलग सोसायटी के करीब 4,500 झोपड़ों की जगह पर टॉवर बनाने की बुनियादी रखी गई। लोगों को शिफ्ट करने के लिए बिल्डर ने ट्रांजिट कैंप बनाया और शिफ्ट कर दिया। सन 2017 के आसपास कुछ लोगों को नई इमारत में शिफ्ट किया गया, लेकिन उससे पहले योजना पर कई तरह के घोटाले का आरोप लगाया गया। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को पात्र-अपात्र झोपड़ों की फिर से जांच करने का आदेश दिया गया। राज्य सरकार के गृहनिर्माण विभाग ने चार साल तक पात्रता का मामला अधर में लटकाए रखा। इधर, बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी लोगों का पुनवर्सन नहीं हो पा रहा था। प्रभावित लोगों को बिल्डर नए घर में शिफ्ट करना चाहता है, ताकि उसे किराया नहीं अदा करना पड़े, लेकिन एसआरए ने बीच में अपनी टांग अटका रखी है। यहां के लोगों ने नगरसेवक परमेश्वर कदम के साथ स्थानीय विधायक व राज्य के गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के पास गए, लेकिन कुछ होते दिखाई दिया। तंग आ कर लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। लोगों ने साफ चेता दिया वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।

इस संबंध में स्थानीय नगरसेवक परमेश्वर कदम ने शिवसेना पार्टी प्रमुख ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उम्मीदवार मनोज कोटक को पत्र लिखकर चुनाव के बहिष्कार की जानकारी दी। उद्धव ठाकरे ने तत्काल परमेश्वर कदम, गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता, बिल्डर चंपालाल वर्धन और कुणाल वर्धन को मातोश्री बुलाया। ठाकरे ने पूरे मामले को समझा और प्रकाश मेहता ने एक महीने के अंदर सभी दिक्कतें दूर कर लोगों को नए घर में शिफ्ट करने का लिखित आश्वासन दिया। काम बंद पड़ा है उसे फिर से गति देने का वादा किया। उसके बाद ही वहां के लोगों ने चुनाव बहिष्कार वापस लिया।

-------------------

उद्धव ठाकरे के हस्तक्षेप के बाद गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने एक महीने में सभी दिक्कतें दूर कर लोगों को नए घर में शिफ्ट करने का लिखित आश्वासन दिया है। रुके काम को गति देने का वादा बिल्डर और मेहता दोनों ने दिया है। अब हम लोगों ने चुनाव बहिष्कार वापस ले लिया है।

परमेश्वर कदम

नगरसेवक,

-----------------

परमेश्वर कदम

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर