ऐपशहर

बीजेपी मे जगह बनाने के लिए ‘बर्थ डे पॉलिटिक्स’

एनसीपी छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व एनसीपी नेता प्रसाद लाड को बीजेपी में अपनी राजनीतिक जमीन...

नवभारत टाइम्स 28 Apr 2016, 12:15 am

मुंबई

एनसीपी छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व एनसीपी नेता प्रसाद लाड को बीजेपी में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए 'बर्थ डे पॉलिटिक्स' का सहारा लेना पड़ रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम to make place and position amonghst party workers birthday politics emerges
बीजेपी मे जगह बनाने के लिए ‘बर्थ डे पॉलिटिक्स’


बीजेपी में प्रसाद लाड का नाम पहली बार तब चर्चा में आया था, जब दिसंबर 2015 में बीएमसी कोटे से भरी जाने वाली विधान परिषद की सीट का चुनाव जिताने के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था, हालांकि दो वोट से वे चुनाव हार गए थे।

इसके पांच महीने बाद अप्रैल में वे आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए। 2014 में सायन कोलीवाडा से एनसीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। मुंबई बैंक के संचालक और म्हाडा रिपेयर बोर्ड के चेयरमैन रहे प्रसाद लाड इन दिनों बीजेपी में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

अब बीजेपी में खुद को स्थापित करने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन का मौका चुना है। इसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार के हाथों एक 'आधुनिक ऐम्बुलेंस' के लोकापर्ण का कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें बीजेपी के कई नेताओं को बुलाया है।

लाड मूल रूप से उद्योगपति हैं और क्रिस्टल ग्रुप नाम की कंपनी चलाते हैं। लाड का कहना है कि वे सिर्फ राजनीति ही नहीं करते बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एम्बुलेंस के लोकार्पण के अलावा मानखुर्द के बालसुधार गृह में बच्चों के लिए मनोरंजक और भोजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर