ऐपशहर

महाराष्ट्र: विधायकों को होटल ले जाने से पहले उद्धव ठाकरे ने बांधी बीजेपी की आस

भले ही बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा गतिरोध अभी थमता नहीं दिख रहा है। लेकिन इसके बावजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को होटल ले जाने से पहले अपनी सहयोगी बीजेपी की महाराष्ट्र में सरकार बनाने की उम्मीद एक बार फिर बांधी है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 8 Nov 2019, 8:32 am

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को गवर्नर से की मुलाकात लेकिन सरकार बनाने का नहीं किया दावा
  • शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई के होटल रंगशारदा में किया शिफ्ट
  • हम बीजेपी से गठबंधन नहीं तोड़ना चाहते हैं लेकिन निर्णय बीजेपी को लेना है: उद्धव
  • खबरों के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उद्धव ठाकरे को मनाने का कर रहे हैं प्रयास
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री के सवाल पर बीजेपी और शिवसेना के संबंधों में आई तल्खी भले ही खत्म होती न दिख रही हो लेकिन गुरुवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को नई उम्मीद जरूर दे दी है। दरअसल, अपने रुख पर कायम रहते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि वह बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ना नहीं चाहते हैं। राज्य में अब पिछली विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने की उल्टी गिनती चालू है, जो 9 नवंबर (शनिवार) को खत्म हो जाएगी।
इससे पहले गुरुवार को राज्य में बीजेपी और शिवसेना दोनों ही अपनी-अपनी चालें चलती दिखीं। राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने अन्य सीनियर नेताओं के साथ गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भले की लेकिन पार्टी की ओर से सरकार बनाने का दावा अभी तक नहीं किया गया है। इस बैठक के बाद गवर्नर बीएस कोश्यारी ने नई सरकार के गठन की स्थिति साफ न होती देख राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभाकोनी से कानूनी और संवैधानिक विमर्श भी किया।

हम बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ना नहीं चाहते हैं लेकिन इस पर बीजेपी को ही निर्णय लेना है। जो तय हुआ था उसे लागू किया जाए।
उद्धव ठाकरे, शिवसेना अध्यक्ष

पढ़ें, टूटने के डर से शिवसेना ने होटल में शिफ्ट किए विधायक

जिस वक्त बीजेपी नेता राजभवन जाकर गवर्नर से मुलाकात कर रहे थे। उस दौरान इन सबसे दूर शिवसेना अपने विधायकों संग पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास स्थान मातोश्री पर अपनी आगे की रणनीति पर चर्चा कर रही थी। इस बैठक के बाद शिवसेना के सभी विधायकों को दोपहर में रंगशारदा होटल ले जाया गया। अब इन विधायकों के शनिवार शाम तक इसी होटल में ठहरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

बीजेपी को इस बयान सं बंधी उम्मीद
इस बीच रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी को उद्धव ठाकरे के उस बयान से थोड़ी राहत मिल रही है, जिसमें उन्होंने अपने विधायकों से कहा, 'हम बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ना नहीं चाहते हैं लेकिन इस पर बीजेपी को ही निर्णय लेना है।' उद्धव ने यहां 50:50 फॉर्म्यूले की अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच बराबर-बराबर के फॉर्म्यूले पर सहमति बनी थी। ठाकरे ने एक बार फिर संकेत दिए कि सेना अपनी उसी मांग पर अडिग है कि दोनों पार्टियों की ओर से सीएम 2.5-2.5 साल रहेंगे।

पढ़ें, शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी

आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों में अपना गठबंधन बनाकर लड़ी बीजेपी और शिवसेना दोनों ही अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती हैं। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे ज्यादा 105 और शिवसेना को 56 सीटें हासिल हुई हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियां बहुमत के जरूरी आंकडे़ 145 से बहुत दूर खड़ी हैं लेकिन अभी तक दोनों ही साथ मिलकर सत्ता में आने के लिए तैयार नहीं दिख रही हैं।

इससे पहले गुरुवार शाम को ऐसी भी खबरें आई थीं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के हाथों उद्धव को अपना संदेश भिजवाया है कि वह बीजेपी-नेतृत्व के तहत 'युती' को स्वीकार करें और राज्य में जारी राजनैतिक अनिश्चितता का अंत करें। सूत्रों के मुताबिक, इस बीच हिंदुत्व विचारधारा वाले संभाजी भिड़े भी उद्धव से मिलने के लिए मातोश्री पहुंचे और उन्होंने भी इस गतिरोध को खत्म करने का प्रयास किया। लेकिन उद्धव से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

कैसे बने सरकार? BJP ने गवर्नर से ली सलाह

गुरुवार दोपहर मातोश्री में आयोजित शिवसेना की बैठक में 64 विधायकों ने हिस्सा लिया, जिनमें 56 शिवसेना के थे और 8 अन्य विधायक थे, जो शिवसेना को सपॉर्ट कर रहे हैं। उद्धव ने कहा, 'अगर बीजेपी यह निर्णय ले लेती है कि वह हमारे साथ लोकसभा चुनाव के दौरान हुए समझौते के तहत आगे बढ़ने को तैयार है, तो उसके नेताओं को मुझे कॉल करना चाहिए और इसके बाद हम आगे की चर्चा के लिए मिलकर बैठ सकते हैं। शिवसेना के सभी विधायकों ने सरकार बनाने या न बनाने का अंतिम निर्णय एक स्वर में उद्धव ठाकरे पर ही छोड़ा है। शिव सेना के एमएलए सुनील प्रभु ने कहा, 'अंतिम निर्णय उद्धव जी का ही होगा।'

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर