ऐपशहर

वाय नेपोटिजम रॉक्स

रविवार रात न्यू यॉर्क में एक फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान बॉलिवुड के तीन दिग्गजों ने जो ‘हंसी-मजाक’ किया...

नवभारत टाइम्स 19 Jul 2017, 10:27 am
रविवार रात न्यू यॉर्क में एक फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान बॉलिवुड के तीन दिग्गजों ने जो ‘हंसी-मजाक’ किया, उससे वे खुद तो हंसी के पात्र बने ही, साथ में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की सोच-समझ के स्तर पर एक बड़ा सवालिया निशान भी लग गया। ‘ढिशूम’ में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार लेने मंच पर आए वरुण धवन से ऐंकरिंग कर रहे सैफ अली खान ने मजाक किया, ‘तुम यहां अपने पापा (डेविड धवन) की वजह से हो’, वरुण ने जवाब दिया, ‘और तुम अपनी ममी (शर्मिला टैगोर) की वजह से’। इसी समय दूसरे ऐंकर करण जौहर बोल पड़े, ‘मैं यहां अपने पापा (यश जौहर) की वजह से हूं।’ फिर तीनों ने मिलकर कहा, ‘नेपोटिज्म रॉक्स’।
नवभारतटाइम्स.कॉम why nepotism rocks
वाय नेपोटिजम रॉक्स


मंच पर मौजूद ये तीनों ही नहीं, इन्हें देख-सुन रहे तमाम लोग भी जानते थे कि जो कुछ ये कह रहे हैं वह मजाक नहीं, सच है। कुछ महीने पहले बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर के टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्हें ‘फ्लैग बेयरर ऑफ दि नेपोटिज्म’ कह दिया था। ताजा प्रसंग को कंगना और उनके आरोपों का मजाक उड़ाने की कोशिश माना जा रहा है। वैसे बॉलिवुड में यह आरोप नया नहीं है। स्टार किड्स को मौके पर मौके मिलते रहते हैं, जबकि बाहरी टैलंट के लिए पहला मौका पाना ही सबसे बड़ी चुनौती साबित होता है। हालांकि ये स्टार किड्स भी खुद को साबित करके ही यहां टिक पाते हैं, लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि बॉलिवुड में बाहर से आई प्रतिभाओं के लिए गुंजाइश इस सदी में लगातार कम होती गई है।

इसके बरक्स हॉलिवुड को देखें तो वहां स्टार फैमिली बैकग्राउंड वाले स्टार्स ना के बराबर मिलते हैं। बहरहाल, भाई-भतीजावाद सिर्फ बॉलिवुड की विशेषता न होकर हमारे पूरे भारतीय समाज की फितरत है। राजनीति में बाल-बच्चावाद इतना फैल चुका है कि यहां अब यह कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है। वकालत और डाक्टरी तक के पेशों में लोग चाहते हैं कि उनकी जमी-जमाई प्रैक्टिस का फायदा घर के बच्चों को मिले। लेकिन इनमें से कोई भी विरासत में मिली सुविधाओं पर ऐसी ढिठाई नहीं दिखाता। जिस बात को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की कमजोरी माना जाना चाहिए, उसे ‘रॉकिंग’ बताकर हमारे फिल्मी सितारे सिर्फ स्ट्रगलर्स का नहीं, पूरे देश का मजाक उड़ा रहे हैं।

अगला लेख

Opinionकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर