ऐपशहर

Karnataka Assembly Election: जानें, विधानसभा चुनाव के पूरे आंकड़े

कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग जारी है। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। मतदान के लिए राज्य में 55,600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 12 May 2018, 8:20 am
कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग जारी है। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। मतदान के लिए राज्य में 55,600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 4.98 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जो 2,600 से ज्यादा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। 15 जनवरी को वोटों की गिनती होगी। दो सीटों (आरआर नगर और जयनगर) पर वोटिंग नहीं हो रही है। बेंगलुरु के आरआर नगर के एक घर से हजारों की तादाद में सामने आए फर्जी आईकार्ड के मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाली वोटिंग को आगे के लिए टाल दिया है, वहीं जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बी. एन. विजयकुमार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया।
नवभारतटाइम्स.कॉम कर्नाटक: जानें, विधानसभा चुनाव के पूरे आंकड़े


पढ़ें- कर्नाटक LIVE: मतदान का पल-पल का अपडेट्स

अगला लेख

Otherकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर