ऐपशहर

हर दौर में अलग था हेडफोन का अंदाज

ऐपल ने अपने ताजा iPhone 7 में हेडफोन के लिए जगह नहीं दी है। इसकी जगह ग्राहक लाइटिंग पोर्ट में प्लग कर सकते हैं या फिर AirPod हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन AirPod हेडफोन्स में इन्फ्रारेड सेंसर लगा है। कान में लगाने के साथ ही यह हेडफोन काम करने लगेगा। कान से निकाले जाने पर यह अपने आप बंद हो जाएगा, यानी कि आपको इसे ऑफ-ऑन नहीं करना पड़ेगा। ऐपल का यह फैसला काफी हिम्मती माना जा रहा है, लेकिन इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। हम आपको बता रहे हैं हेडफोन के पहले-पहल बनने से आज के इस सेंसरयुक्त वायरलस दौर तक पहुंचने का सफर...

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Sep 2016, 4:36 pm
ऐपल ने अपने ताजा iPhone 7 में हेडफोन के लिए जगह नहीं दी है। इसकी जगह ग्राहक लाइटिंग पोर्ट में प्लग कर सकते हैं या फिर AirPod हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन AirPod हेडफोन्स में इन्फ्रारेड सेंसर लगा है। कान में लगाने के साथ ही यह हेडफोन काम करने लगेगा। कान से निकाले जाने पर यह अपने आप बंद हो जाएगा, यानी कि आपको इसे ऑफ-ऑन नहीं करना पड़ेगा। ऐपल का यह फैसला काफी हिम्मती माना जा रहा है, लेकिन इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। हम आपको बता रहे हैं हेडफोन के पहले-पहल बनने से आज के इस सेंसरयुक्त वायरलस दौर तक पहुंचने का सफर...
नवभारतटाइम्स.कॉम
हर दौर में अलग था हेडफोन का अंदाज


अगला लेख

Otherकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर