देखें, भारत में मौजूद हैं कई डुप्लिकेट ताजमहल

नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Oct 2018, 3:45 pm
  • देशभर में मौजूद है ताजमहल की प्रतिकृति

    मुगल शहंशाह शाहजहां ने सिर्फ इसलिए ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे ताकि दुनियाभर में कहीं भी दूसरा ताजमहल न बन सके। लेकिन हकीकत यह है कि भारत में ही एक नहीं बल्कि कई जगहों पर ताजमहल की प्रतिकृति बन चुकी है जो हू-ब-हू ताजमहल जैसी ही है। हालांकि अब भी आगरा का ताजमहल ही दुनियाभर में प्रसिद्ध है और ताजमहल की इन प्रतिकृतियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं...

  • ताजमहल कोटा

    राजस्थान के कोटा शहर में सेवन वन्डर्स ऑफ द वर्ल्ड नाम का एक पार्क है जहां दुनियाभर के 7 अजूबों की प्रतिकृति बनायी गई है। ऐसे में जाहिर है यहां ताजमहल की प्रतिकृति भी मौजूद है।

  • मिनी ताजमहल, बुलंदशहर

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाले एक रिटायर्ड पोस्ट मास्टर फैजल हसन कादरी भी अपनी पत्नी से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने अपनी मृत पत्नी की याद में एक ताजमहल बनवा दिया और इसे बनाने में अपने जीवनभर की पूंजी लगा दी।

  • शहजादी का मकबरा, लखनऊ

    अगर आप लखनऊ गए हैं तो आपने इस इमारत को जरूर देखा होगा। छोटा-इमामबाड़ा कॉम्प्लेक्स में स्थित शहजादी का मकबरा ताजमहल की हू-ब-हू नकल है। इस मकबरे के अंदर अवध के तीसरे शहंशाह मोहम्मद अली शाह बहादुर की बेटी राजकुमारी जीनत असिया के अवशेष दफन हैं।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • बीबी का मकबरा, औरंगाबाद

    एक तरफ जहां ताजमहल को शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में प्यार के प्रतीक के रूप में बनवाया था वहीं, औरंगाबाद स्थित ताजमहल की प्रतिकृति जिसे बीबी का मकबरा कहते हैं को औरंगजेब के बेटे राजकुमार आजम खान ने अपनी मां दिलरास बानु बेगम की याद में बनवाया था।

  • बेंगलुरु का ताजमहल

    आईटी सिटी बेंगलुरु में भी ताजमहल की प्रतिकृति मौजूद है। शहर के प्रसिद्ध बनेरघट्टा रोड पर मलेशियन आर्टिस्ट सीकर ने साल 2015 में इस इमारत का निर्माण किया था। यह भले ही डुप्लिकेट हो लेकिन देखने में बिलकुल असली ताजमहल जैसा ही है।