Ind vs Aus Brisbane Test: अब गाबा में इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, मैदान पर जी तोड़ मेहनत कर रहे खिलाड़ी

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Jan 2021, 10:43 pm

चोटों की समस्याओं से जूझ रही भारतीय टीम ने बुधवार को यहां गाबा में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 11 फिट खिलाड़ियों को उतारना सबसे बड़ा टास्क होगा। भारत के ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हैं। इसके साथ ही ये मुकाबला सीरीज का आखिरी मुकाबला है। इसको जीतकर भारत के पास मौका है कि वो ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में मात दे सके।

  • हेड कोच के साथ विचार विमर्श

    सिडनी में तीसरे टेस्ट में पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी ट्रेनिंग सत्र के लिये भारतीय टीम के साथ हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान अजिंक्य रहाणे और अन्य को उनकी ट्रेनिंग किट के साथ देखा गया।

  • रणनीति पर हुई बातचीत

    गाबा में अंतिम एकादश में बुमराह की जगह टी नटराजन या शारदुल को उतारे जाने की उम्मीद है, जिससे मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण नये स्वरूप में होगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों के साथ थे और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत भी की।

  • गेंदबाजी कोच के साथ बुमराह की बातचीत

    बुमराह ने हालांकि अभ्यास करने के हिसाब से कपड़े नहीं पहने हुए थे और वह गेंदबाजी कोच भरत अरूण के साथ चर्चा कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘सिडनी में शानदार जज्बा दिखाने के बाद फिर एकजुट होने का समय। हमने गाबा में अंतिम टेस्ट के लिये अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ’

  • रोहित शर्मा के साथ गुफ्तगू करते खिलाड़ी

    गाबा में अंतिम एकादश में बुमराह की जगह टी नटराजन या शारदुल को उतारे जाने की उम्मीद है, जिससे मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण नये स्वरूप में होगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों के साथ थे और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत भी की।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • चाइनामैन गेंदबाज अपनी फिरकी पर नचाने को तैयार

  • गाबा में टीम इंडिया रच सकती है इतिहास