चॉपर क्रैश में कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की मौत, फैन्स में छाया मातम, यूं रोते दिखे लोग

नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jan 2020, 8:43 am
  • चॉपर क्रैश में NBA स्टार की मौत, जर्सी संग रोते दिखे लोग

    बास्केटबॉल फैन्स के लिए रविवार का दिन दुखद रहा। इसकी वजह रही रिटायर्ड बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट (41) की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत। कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हुए इस हादसे में उनके अलावा 8 अन्य की भी मौत हो गई है। सबसे दुखद बात यह है कि उन 8 में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियेना भी शामिल हैं, जो उभरती हुई बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं।

  • जर्सी के साथ रोते दिखे लोग

    इस हादसे से ब्रायंट के फैन्स में शोक की लहर है। लोग महान खिलाड़ी की जर्सी के साथ रोते दिखे। अमेरिका में बास्केटबॉल अकैडमियों के आस-पास बड़ी संख्या में फैन्स ने अपने हीरो को श्रद्धंजलि दी।

  • चॉपर से प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे अकैडमी

    यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब 41 वर्षीय कोबी कैलिफोर्निया के कैलाबैसस में स्थित मांबा अकैडमी में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि चॉपर में सवार किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

  • हवा में लग गई थी आग

    रिपोर्ट्स की मानें तो हेलिकॉप्टर में हवा में आग लग गई थी जिसके बाद यह चक्कर खाता हुए नीचे झाड़ियों में आ गिरा। क्रैश की वजह से झाड़ियों में आग लग गई जिसके चलते बचाव दल को भी परेशानी हुई।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • हैरान थे लोग

    इस हादसे से बास्केटबॉल फैन्स हैरान थे किसी को भी 41 वर्षीय स्टार के निधन पर विश्वास नहीं हा रहा था।

  • ​ यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने की हेलिकॉप्टर की पहचान

    यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की पहचान सिकोरस्काइ एस-76 के रूप में की है।

  • पिता की तहर बास्केटबॉल खिलाड़ी बनना चाहती थीं गिनी

    कोबी ब्रांयट की बेटी बचपन से ही पिता को चीयर करने के लिए स्टेडियम में दिखती थीं। पिछले वर्ष से वह अपने कॉलेज की बास्केटबॉल टीम में भी शामिल थीं। ब्रायंट भी चाहते थे कि बेटी उनकी तरह ही इस खेल की ऊचाइयों पर पहुंचे।

  • 5 बार रहे NBA चैंपियन

    कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में 20 साल रहे और इस दौरान 5 चैंपियनशिप्स अपने नाम कीं। वह 18 बार एनबीए ऑल-स्टार रहे। ब्रायन लॉस एंजिलिस लेकर्स के एक स्टार प्लेयर थे।