ऐपशहर

या हुसैन की सदाओं संग निकलेगा चुप ताजिये का जुलूस

कर्बला के शहीदों के गम में या हुसैन की सदाओं के साथ शुक्रवार को चुप ताजिये का जुलूस निकाला जाएगा...

नवभारत टाइम्स 9 Dec 2016, 10:44 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम chup tazia juloos marks end of muharram
या हुसैन की सदाओं संग निकलेगा चुप ताजिये का जुलूस

कर्बला के शहीदों के गम में या हुसैन की सदाओं के साथ शुक्रवार को चुप ताजिये का जुलूस निकाला जाएगा और इसी के साथ मोहर्रम का दो महीने आठ दिन का गमी का दौर भी खत्म हो जाएगा। विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से सुबह की नमाज के बाद यह जुलूस निकलेगा, जो नक्खास से टूड़िय़ागंज होता हुआ मंसूर नगर तिराहा, शिया यतीमखाने के सामने से रौजा-ए-काजमैन पहुंचेगा। यहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। नाजिम साहब के इमामबाड़े में नमाज के बाद मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक मजलिस को खिताब करेंगे।

देर रात तक चला मजलिसों का दौर
अय्यामे अजा के आखिरी दिन गुरुवार को शहर के इमामबाड़ों, अजाखानों और कर्बला में मजलिस और मातम का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। रौजा-ए-काजमैन और कर्बला दियानुतदौला में अजादारों ने अंगारों पर नंगे पांव मातम कर इमाम को नजराना पेश किया। अंजुमन हुसैनिया कदीम की ओर से दियानुतदौला में मजलिस भी हुई, जिसे मौलाना कल्बे जवाद ने खिताब किया।

विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा डॉ. सैयद आगा मरहूम में हुई अलविदाई मजलिस को मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने खिताब किया। वहीं, अंजुमन काजमिया-आबिदिया की ओर से रौजा-ए-काजमैन में हुई मजलिस को मौलाना कर्रार हैदर मौलाई ने खिताब किया। नक्खास स्थित अजाखाने में हुई मजलिस को मौलाना सैफ अब्बास ने खिताब किया। मंसूर नगर स्थित अजाखानए हुसैनी में अंजुमन दस्तए हुसैनी की शब्बेदारी की मजलिस को मौलाना गुलाम हुसैन सदफ जौनपुरी ने खिताब किया। कर्बला दियानुतदौला परिसर में कर्बला का मंजर बयां किया गया।

अगला लेख

Astroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर