ऐपशहर

एशियाड ऐथलेटिक्स भारत: अनस, अरोकिया राजीव 400 मीटर सेमीफाइनल में, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

एशियाई चैंपियन मोहम्मद अनस और अरोकिया राजीव एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंच गए। अनस ने 45.63 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया

भाषा 25 Aug 2018, 12:58 pm
जकार्ता
नवभारतटाइम्स.कॉम mohammad-anas

एशियाई चैंपियन मोहम्मद अनस और अरोकिया राजीव एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंच गए। अनस ने 45.63 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजीव 46.82 सेकंड के साथ चौथी हीट से पहुंचे।

अनस कतर के मोहम्मद अब्बास और श्री लंका के कलिंगा कुमारागे से आगे रहे। वहीं राजीव कतर के अब्दुल्लाह हसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। सेमीफाइनल शाम को होंगे। ऊंची कूद में चेतन बालासुब्रहमण्यम 2.15 मीटर की कूद लगाकर फाइनल में पहुंचे। कोई भी क्वॉलिफायर 2.20 मीटर का स्वत: क्वॉलिफिकेशन मार्क नहीं छू सका। चेतन ने 2.05 से शुरूआत की और आखिरी प्रयास में 2.15 मीटर की कूद लगाई।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग