ऐपशहर

बीसीसीआई बेखबर! कर्नाटक में बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन

कर्नाटक में बीसीसीआई के पास करोड़ों की कीमत वाली करीब 40 एकड़ जमीन बेकार पड़ी है। बीसीसीआई की यह जमीन सुविधाओं के लिहाज से कर्नाटक शहर की प्राइम लोकेशन पर है। यह बेंगलुरु एयरपोर्ट से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर स्थित है और इतना ही नहीं इस लोकेशन के पास से दो-दो नैशनल हाइवे गुजरते हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 11 Nov 2017, 7:58 pm
के. श्रीनिवास राव, मुंबई
नवभारतटाइम्स.कॉम bcci

कर्नाटक में बीसीसीआई के पास करोड़ों की कीमत वाली करीब 40 एकड़ जमीन बेकार पड़ी है। बीसीसीआई की यह जमीन सुविधाओं के लिहाज से कर्नाटक शहर की प्राइम लोकेशन पर है। यह बेंगलुरु एयरपोर्ट से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर स्थित है और इतना ही नहीं इस लोकेशन के पास से दो-दो नैशनल हाइवे गुजरते हैं। इस साल की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने इस जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी और इसके बाद 5 महीने से इस जमीन पर दुनिया के इस सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने कोई काम शुरू नहीं किया है।

करीब 8 साल पहले जब कर्नाटक सरकार ने बोर्ड को यह जमीन अलॉट की थी, तब इस पर कई सवाल भी उठे थे। इस जमीन पर बोर्ड का इरादा एक हाई प्रफेशनल सेंटर बनाने का था, जो बेंगलुरु में मौजूद नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) का पुननिर्माण होगा। बता दें कि यह बीसीसीआई की देश में एकमात्र प्रॉपर्टी है।

कर्नाटक के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और वर्तमान में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष संजय देसाई ने इस डील में अहम भूमिका निभाई थी। देसाई ने बीसीसीआई के भावी प्लान के मद्देनजर इस डील के लिए राज्य सरकार से जमीन की कीमत पर मोलभाव किया था।

डील पूरी हो जाने के बावजूद अभी तक बोर्ड की यह जमीन ऐसे ही पड़ी है। करीब 50 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस जमीन पर बीसीसीआई की ओर से अभी तक चारदीवारी भी नहीं खड़ी की गई है। देसाई ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान बोर्ड के इस उदासीन रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस प्राइम लोकेशन पर मौजूद जमीन को आप ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।

एनसीए कमिटी के सदस्य देसाई ने बोर्ड के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'क्या आपको मालूम है कि देश में कहीं भी बीसीसीआई की यह एकमात्र प्रॉपर्टी है। और इस प्रॉपर्टी के साथ क्या हो रहा है? कुछ भी नहीं। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? कोई भी नहीं।'

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग