ऐपशहर

BBL-10: ऑस्ट्रेलियाई लीग में नहीं खेलेंगे एबी डि विलियर्स, वजह है बहुत ही खास

AB de Villiers skips Big Bash League: साउथ अफ्रीकी टीम के तूफानी बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने एक बड़ा फैसला किया है। वह आगामी बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह अफगानिस्तान के मुजीब को ब्रिस्बेन हीट में लिया गया है।

आईएएनएस 27 Oct 2020, 6:39 pm
ब्रिस्बेन
नवभारतटाइम्स.कॉम ABD3
एबी डि विलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए नहीं खेलने का फैसला किया है। डि विलियर्स ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए लीग से नाम वापस लिया है।

डि विलियर्स ने एक बयान में कहा, 'हमारे तीसरे बच्चे के आने की खबर से मैं खुश हैं। इसलिए हमारे बढ़ते परिवार, यात्रा से जुड़ी अनिश्चितता और कोविड-19 के हालातों को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं इस सीजन नहीं खेलूंगा।'



उन्होंने कहा, 'हीट के साथ मेरा पिछला सीजन शानदार था और मैं भविष्य में क्लब में लौटने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पिछले सीजन टीम को वो परिणाम हासिल नहीं हुए, जिसकी हमें उम्मीद थी और मेरा मानना है कि कुछ काम अभी बाकी है।'



36 वर्षीय डि विलियर्स पिछले साल ब्रिस्बेन हीट से जुड़े थे और उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए थे। इस बीच, ब्रिस्बेन हीट ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के साथ दोबारा करार किया है। हीट के लिए उनका यह तीसरा सीजन होगा। पिछले सीजन में उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग