ऐपशहर

जोहानिसबर्ग टेस्ट: विकेटों के 'पंच' के बाद पैट कमिंस ने जड़ी फिफ्टी, बना रेकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहानिसबर्ग में जारी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कंगारू टीम का संघर्ष लगातार जारी है। बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए पैट कमिंस के एक रोचक रेकॉर्ड के रूप में अच्छी खबर आई है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Apr 2018, 6:28 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम Pat_Cummins

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहानिसबर्ग में जारी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कंगारू टीम का संघर्ष लगातार जारी है। बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए पैट कमिंस के एक रोचक रेकॉर्ड के रूप में अच्छी खबर आई है। पैट कमिंग से बोलिंग में कमाल करने के बाद बैटिंग में भी हाथ आजमाए। उन्होंने मैच में 5 विकेट लेने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली।

कमिंस ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह कमिंस का पहला टेस्ट अर्धशतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने मिशेल जॉनसन के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले 2013 मिचेल जॉनसन ने एशेज 2013-14 सीरीज के ब्रिस्बेन टेस्ट में 50 से अधिक रन बनाए थे और 5 विकेट भी हासिल किया था।

IPL: सहवाग करेंगे दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग?

पेन चोट के बावजूद क्रीज पर उतरे पेन
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन यहां बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे। विकेटकीपर पेन का अंगूठा शनिवार को चैड सायर्स की गेंद पर चोटिल हो गया था।

पढ़ें: 'इंडियन फैंस के गुस्से से बच जाएंगे स्मिथ-वॉर्नर'


वह दर्द से कराह उठे और उन्हें टीम फिजियो डेविड बीकले ने तुरंत उपचार दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट में बताया गया है कि उनके अंगूठे में हल्का फ्रैक्चर है। स्टीव स्मिथ पर केप टाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले के कारण प्रतिबंध लगने के बाद पेन को कप्तान नियुक्त किया गया था। मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 488 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 221 रनों पर सिमट गई।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग