ऐपशहर

AUS vs ENG: क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है, बच्चे के सवाल पर डेविड वार्नर का जवाब- मार्नस लाबुशेन से ले लो

David Warner Marnus Labuschagne T shirt video: डेविड वार्नर, सोशल मीडिया पर वह अक्सर इंडियन गानों पर डांस करके मनोरंजन करते रहते है। ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान देखने को मिला।

Curated byअंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Nov 2022, 9:09 pm
एडिलेड: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान सोशल मीडिया पर छाए रहे। दरअसल, ओवल ग्राउंड पर मैच की दूसरी पारी के दौरान एक वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसका सीधा प्रसारण दुनिया भर में हो रहा था। यह ऑस्ट्रेलियाई खब्बू ओपनर की फैंस से जबरदस्त ट्यूनिंग के लिए जाना जाता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी देखने को मिला।
नवभारतटाइम्स.कॉम david warner kid t shirt


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैड ने डाविड मलान के शतक के बूते निर्धारित 50 ओवर में 287/9 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया जब इस स्कोर का पीछा करते हुए 46वें ओवर तक पहुंचा था, तब चश्मा लगाया एक फैन टीवी पर नजर आता है, जिसके हाथ में एक पोस्टर था। पोस्टर में लिखा था, 'डेविड वार्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है?'


पवेलियन में बैठे डेविड वार्नर बिग स्क्रीन पर इन दृश्यों को देख रहे थे। अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर वॉर्नर तुरंत एक मजेदार जवाब के साथ तैयार थे। उन्होंने भी एक कागज में बच्चे को जवाब देते हुए लिखा, 'मार्नस से एक ले लो'। मार्नस लाबुशेन वही डेविड वॉर्नर के बगल में बैठे थे और मजे ले रहे थे। इसी बीच उस बच्चे के बगल में बैठा एक और नन्हा फैन भी एक्टिव हो गया और पेपर में लिखा, 'मार्नस क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है?'

Ind vs Nz Playing 11: क्या उमरान मलिक खेलेंगे पहला टी-20, कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI?
ये सब देखकर तो पूरे ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में ठहाके गूंजने लगे। वॉर्नर ने थम्स अप का इशारा करते हुए अपनी सहमति जताई और कहा कि फैन के बाद ड्रेसिंग रूम में आकर शर्ट ले लें। मुकाबले की बात करें तो डेविड वार्नर ने 86 रन बनाए। ट्रेविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 80) के अर्धशतकों की मदद से 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड की पारी मलान के इर्द-गिर्द घूमती रही। उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे वह 300 रन तक पहुंचने में नाकाम रहा। मलान के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज डेविड विली (नाबाद 34) का रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज कमिंस और स्पिनर एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट लिए।
लेखक के बारे में
अंशुल तलमले
रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग