ऐपशहर

Pak vs Eng: इंग्लैंड से मिली हारने के बाद पाकिस्तान में बवाल, शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर लगाए बड़े आरोप

Pakistan vs England: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 26 रन से हार मिली। इस हार के बाद टीम तीन मैच का सीरीज भी हार गई है। टीम की हार के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर बड़े आरोप लगाए हैं।

Edited byऋषिकेश कुमार | भाषा 13 Dec 2022, 7:49 pm
कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम की रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते हैं। उन्होंने चयन मामलों में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने पर बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ की आलोचना भी की। इंग्लैंड ने मुल्तान में सोमवार को पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है।
नवभारतटाइम्स.कॉम babar azam afridi


बाहरी लोगों के सलाह से नुकसान

अफरीदी ने एक टीवी चैनल से कहा,‘एक कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए और यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट रखकर संभव होता है। इसका मतलब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए। अगर आप अपने सीनियर खिलाड़ियों के बजाय बाहरी लोगों से सलाह लेना शुरू कर देते हैं तो फिर नुकसान होता है।’

बल्लेबाजी कोच पर भी भड़के

बल्लेबाजी कोच यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की खराब फॉर्म के बारे में बात की। टी20 में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल रिजवान टेस्ट सीरीज में लगातार जूझ रहे हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा की टीम चयन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है।

शाहिद अफरीदी ने कहा,‘मेरा मानना है कि युसूफ ने अच्छा जवाब नहीं दिया और मुझे लगता है कि रिजवान को रेस्ट की जरूरत है और पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए।’ पूर्व कप्तान सरफराज अहमद टीम का हिस्सा तो हैं लेकिन 2019 के बाद टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
लेखक के बारे में
ऋषिकेश कुमार
ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग