ऐपशहर

Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली से आगे निकल चुके बाबर आजम... कैरेबियन लीजेंड ने कर दिया बड़ा दावा

Virat Kohli vs Babar Azam: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में होती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा कर रहे हैं। अब कैरेबियन लीजेंड ने दावा किया है कि बाबर विराट से आगे निकल चुके हैं।

Curated byऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Jun 2022, 8:38 pm
नई दिल्ली: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला कुछ समय से शांत है। क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट ने नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल मैचों में शतक नहीं लगाया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। वे वनडे विराट कोहली से नंबर-1 बल्लेबाज का ताज भी छीन चुके हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम विराट कोहली बाबर आजम


इयान बिशप ने की तुलना
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कमेंट्रेटर इयान बिशप (Ian Bishop) ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की है। बिशप का कहना है कि वनडे में बाबर विराट कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं। एक इंटरव्यू में इयान बिशप ने कहा, 'बाबर आजम महानता की राह पर हैं। जब मैं राह पर कहता हूं तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, कम से कम सफेद गेंद की क्रिकेट में और खासकर 50 ओवर के मैच में। मैं 'महान' शब्द का प्रयोग ऐसे ही नहीं करता। औसत और शतकों के साथ बाबर ने अपने प्रदर्शन के कमाल किया है। उन्होंने 50 ओवर के महान बल्लेबाज के मामले में अपने पड़ोसी महान विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है।'

टेस्ट में अभी काम जारी
इशान बिशप का कहना है कि टेस्ट मैचों में बाबर आजम बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में बाबर अभी प्रोग्रेस कर रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में वो नंबर हासिल क्यों नहीं किए हैं। वह इसमें बेहतर होने लगे हैं। तकनीकी रूप से वह शानदार हैं। भविष्य में, मुझे उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट में टॉप 3-4 खिलाड़ियों के रूप में उनका उल्लेख किया जाएगा।'

वनडे और टी20 में नंबर-1 बल्लेबाजबाबर आजम अभी टेस्ट और वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी वह टॉप-10 में हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाए। वे दो बार ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
लेखक के बारे में
ऋषिकेश कुमार
ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग