ऐपशहर

Rohit Sharma News: कोरोना पॉजिटिव रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत, क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट?

Rohit Sharma Corona Positive: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसके बाद फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Curated byऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jun 2022, 11:09 pm
लंदन: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। भारत को एक जुलाई से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। पिछले साल स्थगित हुई सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले रोहित का संक्रमित होना भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। रोहित के संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई के सामने कप्तान चुनने का भी सिरदर्द है।
नवभारतटाइम्स.कॉम rohit sharma corona


रोहित ने दिया हिंट
भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने अपनी हंसते हुए फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। जिसमें उन्होंने थम्स अप किया हुआ है। उनके हाव-भाव से भी लग रहा है कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट के बाद उम्मीत जताई जा रही है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे।
मयंक अग्रवाल ने भरी इंग्लैंड की उड़ान, रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया में शामिल
क्या है रोहित के फिट होने के मायने?
रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ ही महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। पिछले साल स्थगित हुई सीरीज में रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था, जिससे टीम को जीत लगभग पक्की हो गई थी। उनका हालिया फॉर्म भले ही अच्छा नहीं है, लेकिन विपक्षी टीम में उनके नाम का खौफ रहता ही है। रोहित ने अभी तक टेस्ट में 8 शतक लगाए हैं और टीम को सभी मैचों में जीत मिली है।

मयंक अग्रवाल टीम में शामिल
रोहित शर्मा के कोरोना होने की वजह से बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है। वह सोमवार की सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। टीम के एक अन्य सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पिछले साल इस सीरीज में रोहित के बाद राहुल ही भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
लेखक के बारे में
ऋषिकेश कुमार
ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग