ऐपशहर

जब डॉगी को दुलारते दिखे स्टीव स्मिथ, धोनी-विराट समेत ये क्रिकेटर भी आ चुके हैं यूं नजर

कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के सभी टूर्नमेंट्स और सीरीज स्थगित हो चुके हैं या फिर रद्द हो चुके हैं। ऐसे में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अपने अकाउंट पर क्रिकेट रेकॉर्ड, ऐतिहासिक मैच और ऑन ऐंड ऑफ द फील्ड ऐक्टिविटीज को ट्विटर पर शेयर करते हुए फैन्स को क्रिकेट से जोड़े रहने की कोशिश कर रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Apr 2020, 11:14 pm
आईसीसी ने बुधवार को ट्विटर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में स्टीव स्मिथ एक डॉगी को दुलारते दिखाई दे रहे हैं। वैसे देखा जाए तो क्रिकेटरों का डॉगी प्रेम जग जाहिर है। इसी क्रम में इस पोस्ट पर क्रिकेट फैन्स भी अपने-अपने हीरोज की डॉगी संग तस्वीरें पोस्ट करने लगे। कुछ क्रिकेटर्स ने भी खुद की तस्वीर शेयर की हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम cricketers and their darling pets
जब डॉगी को दुलारते दिखे स्टीव स्मिथ, धोनी-विराट समेत ये क्रिकेटर भी आ चुके हैं यूं नजर


एमएस धोनी

क्रिकेटर्स और उनके पेट्स की बात हो और धोनी का नाम नहीं आए यह कैसे संभव है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कई डॉग पाल रखे हैं। वैसे इस तस्वीर की बात करें तो यह आईपीएल के एक मैच के बाद ली गई है। धोनी के बाद जर्मन शेफर्ड ब्रीड का सारा और लेब्राडोर का जारा समेत कई डॉगी हैं।

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के डॉगी का नाम ब्रूनो है। वह कई मर्तबा अपने पेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।

केएल राहुल

केएल राहुल के डॉगी का नाम सिंबा है, जिसकी ब्रीड बहुत ही रेयर है।

रोहित शर्मा

पशु प्रेम की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे आगे रहते हैं। रोहित का का कुत्ते से लगाव इसी बात से समझा जा सकता है कि कोरोना से मदद के लिए रोहित ने 80 लाख के डोनेशन का ऐलान किया। इसमें उन्होंने 45 लाख पीएम केयर्स फंड, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड (महाराष्ट्र), 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को डोनेट किया।

डेविड वॉर्नर

डेविड वार्नर की यह तस्वी आईसीसी ने शेयर की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डॉगी को दुलारते नजर आ रहे हैं।

शेल्डन कॉटरेल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने यह तस्वीर खुद शेयर की है, जिसमें वह अपने डॉगी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

javascript-Custom

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग