ऐपशहर

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बन गए

नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Feb 2018, 10:37 am
जोहानिसबर्ग
नवभारतटाइम्स.कॉम dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बन गए

धोनी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रीजा हेंडरिक्स का कैच लपका। वह 275 टी20 मैचों में धोनी का 134वां कैच था।

36 वर्षीय धोनी ने श्री लंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। संगकारा ने 254 मैचों में 133 कैच पकड़े थे। भारत के ही दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। कार्तिक ने 227 मैचों में 123 कैच पकड़े हैं वहीं पाकिस्तान के कामरान अकमल 211 मैचों में 115 कैच लपककर चौथे पायदान पर हैं। वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन ने 168 टी20 मुकाबलों में 108 कैच लपके हैं।

टी20 इंटरनैशनल मैचों की बात करें तो धोनी विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 87 मैचों में 77 शिकार किए हैं। इनमें 48 कैच और 29 स्टंपिंग्स हैं।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग