ऐपशहर

इंग्लैंड को हराया जा सकता है: रिचर्ड्स

वेस्ट इंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि इंग्लैंड की टीम को हराया जा सकता है।

भाषा 18 Aug 2017, 8:40 am
बर्मिंगम
नवभारतटाइम्स.कॉम vivian-richards

वेस्ट इंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि इंग्लैंड की टीम को हराया जा सकता है। रिचर्ड्स ने कहा कि वेस्ट इंडीज की टीम जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सम्मान बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

वेस्ट इंडीज ने 2000 के बाद से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है और पिछले 20 वर्षों में विदेशी सरजमीं पर उसका रेकॉर्ड काफी खराब रहा है। टीम ने तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत गुरुवार से बर्मिंगम के एजबेस्टन में दिन-रात टेस्ट से की। उनकी टीम यहां कई स्टार खिलाड़ियों के बिना पहुंची है। इसकी वजह प्रशासकों के साथ विवाद और कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नमेंट के साथ टकराव के कारण हुआ है।

वहीं इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की है लेकिन वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान रिचर्ड्स ने कहा कि इंग्लैंड ने कई बार खराब प्रदर्शन दिखाया है और उन्होंने इसके लिए मेजबानों के इस साल की वनडे चैंपियंस ट्रोफी के सेमीफाइनल में चैंपियन बने पाकिस्तान से मिली हार का उदाहरण पेश किया।

उन्होंने 'द टाइम्स ' के गुरुवार के अंक में कहा, 'इतने वर्षों में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर मुझे हमेशा हैरानी रही है।' रिचर्ड्स ने कहा, 'उन्होंने उतनी जीत दर्ज नहीं की है, जितनी उन्हें करनी चाहिए थी। चैंपियंस ट्रोफी को ही देखिये इस प्रारूप के लिये उनसे बेहतर कोई और टीम नहीं हो सकती थी लेकिन वे फिर भी पिछड़ गए।'

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग