ऐपशहर

Video Fire in Karachi Stadium: PSL की शुरुआत से दो दिन पहले लगी स्टेडियम में आग

पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन की शुरुआत गुरुवार को रही है। सीजन की शुरुआत से दो दिन पहले कराची के नैशनल स्टेडियम में आग लगने की खबर सामने आई है।

Curated byभारत मल्होत्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Jan 2022, 8:43 pm
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची नैशनल स्टेडियम में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। यह आग पाकिस्तान सुपर लीग के आने वाले सीजन की शुरुआत से दो दिन पहले लगी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम fire


यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। यहां गुरुवार को कराची किंग्स और मुलतान सुलतान के बीच होने वाले मुकाबले की तैयारियां चल रही थीं। क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अस्थायी तौर पर बनाए गए कॉमेंट्री बॉक्स में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।


संबंधित अधिकारियों ने आगे की बातचीत में बताया कि कॉमेंट्री बॉक्स आम तौर पर स्टेडियम की तीसरी मंजिल पर होता है। लेकिन बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल के चलते प्रसारणकर्ताओं और कॉमेंटेटर्स के लिए उसे तीसरी मंजिल पर बनाया गया था।

इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच दो बार की चैंपियन टीमों के बीच होगा। मुलतान सुलतान, इस समय की चैंपियन है। वहीं कराची किंग्स ने पांचवां सीजन जीता था।
लेखक के बारे में
भारत मल्होत्रा
भारत मल्होत्रा के पास डिजिटल मीडिया का 14 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत शुरुआत आईपीएल के साथ हुई. तब से कुछ ब्रेक के साथ आईपीएल और क्रिकेट से नाता जुड़ा हुआ है. आईपीएल न्यूज ऑनलाइन के साथ काम करने के बाद हिंदीलोक के लिए काम किया. इसके बाद प्लानमैन मीडिया की द संडे इंडियन मैगजीन की हिंदी वेबसाइट को लीड किया. दैनिक जागरण की हेल्थ वेबसाइट ओन्ली माई हेल्थ को संवारा और उसे हेल्थ के क्षेत्र की नंबर वन वेबसाइट बनाने में अहम भूमिका निभाई। यहां संपादकीय के साथ-साथ प्रॉडक्ट, तकनीक और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में भी सहयोग दिया. फरवरी 2015 में नवभारतटाइम्सडॉटकॉम से जुड़ा. कुछ समय सेंट्रल डेस्क पर काम करने के बाद सात साल से अधिक समय तक खेल की टीम की अगुआई की. इस दौरान क्रिकेट और फीफा वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, ओलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में सफलतापूर्वक टीम की अगुआई की।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग