ऐपशहर

हार्दिक को कोहली का समर्थन देख खुशी होती है: इरफान

एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर अपनी पूरी प्रतिभा तभी दिखा सकता है, जब उसे टीम प्रबंधन का पूर्ण समर्थन मिले। क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इसलिए प्रशंसा की, जिन्होंने हार्दिक पंड्या की ऑल राउंड प्रतिभा पर भरोसा दिखाया।

भाषा 29 Sep 2017, 7:20 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम hardik-kohli

एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर अपनी पूरी प्रतिभा तभी दिखा सकता है, जब उसे टीम प्रबंधन का पूर्ण समर्थन मिले। क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इसलिए प्रशंसा की, जिन्होंने हार्दिक पंड्या की ऑल राउंड प्रतिभा पर भरोसा दिखाया। पंड्या ने पिछले साल ही भारत के लिए खेलना शुरू किया है, उन्होंने भी उसी तरह से उम्मीदें जगा दी हैं, जैसे करीब 14 साल पहले बड़ौदा के उनके सीनियर साथी ने जगाई थी, जब उन्होंने दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था।

32 वर्षीय पठान ने कहा, खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए देखना अच्छा है। कभी कभार आप हमेशा हैरान होते हो कि जिन खिलाड़ियों का इतना समर्थन नहीं किया गया और उनका करियर काफी लंबा रहा। पठान ने भारत के लिए 2012 में अंतिम मैच खेला था। उन्होंने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी का ऊपर की ओर बढ़ना, सिर्फ हार्दिक का नहीं, बल्कि किसी भी खिलाड़ी का, इसमें कप्तान के समर्थन की बहुत अहम भूमिका होती है। केदार (जाधव) इतने वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन उसे विराट की अगुवाई में ही समर्थन मिला।

उन्होंने कहा, 'विराट सभी युवाओं का समर्थन कर रहा है, सिर्फ एक या दो नहीं। अगर आपको कप्तान और टीम प्रबंधन का समर्थन मिले, तो खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करता है। रोहित शर्मा को लगातार माही भाई (धोनी) का समर्थन मिला और अब उसे देखिए। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग