ऐपशहर

हरभजन ने होटल बिल के बहाने जीएसटी पर कसा तंज

टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर रेस्तरां में अपने खाने के बिल के बहाने जीएसटी को लेकर तंज कसा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Sep 2017, 5:35 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम harbhajan

टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी ऐक्टिव रहते हैं। हरभजन ने सोशल मीडिया पर जीएसटी को लेकर चुटकी ली है।

भज्जी ने ट्विटर पर रेस्तरां में अपने खाने के बिल के बहाने जीएसटी को लेकर तंज कसा है। हरभजन ने ट्विटर पर लिखा है, 'रेस्तरां में खाना खाने के बाद बिल देते समय लगता है कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ने ही हमारे साथ डिनर किया है।'


भज्जी का यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है और इसे 10 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं जबकि 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से अक्टूबर 2015 में आखिरी बार वनडे खेला था। उनके नाम वनडे में 269 विकेट और टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग