ऐपशहर

IND vs AUS: जडेजा का डुप्लीकेट नहीं मिला क्या... जड्डू-अश्विन के इशारों पर नाचे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तो खुशी से झूम उठा इंडिया, दिए मजेदार रिएक्शंस

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नागपुर टेस्ट में बोलबाला देखने को मिला है। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर कुल 8 विकेट झटके थे। जिसके बाद अब फैंस उनकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। फैंस उनको सराहा रहे हैं।

Rahil Sayed | Curated byराहिल सैयद | नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Feb 2023, 4:08 pm
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विधर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया की गेंदबाजी सनातवे आसमान पर रही। दरअसल कंगारु टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जोकि पूरी तरह से मेहमान टीम को काफी ज्यादा महंगा पड़ा।
नवभारतटाइम्स.कॉम Ravichandran Ashwin-Ravindra Jadeja


पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 63.5 ओवर में ही महज 177 रन बनाकर सिमट गई। जिसमें टीम इंडिया के स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई। खासकर चोट से लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूट ली। जडेजा ने आते ही कंगारु टीम के बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नाचना शुरू कर दिया।

वह पहली पारी में 5 विकेट के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं इसके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने नाम का डंका बजाया। उन्होंने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिए। ऐसे में दोनों गेंदबाजों ने मिलकर कुल 8 विकेट निकाले। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर चारों तरफ इन दोनों की ही चर्चा हो रही। फैंस इनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।





बता दें कि जड्डू एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह तकरीबन-तकरीबन 6 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तो सबको अपना फैन बना लिया। वह इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं।

पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग