ऐपशहर

भारतीय महिला टीम को मिली हार, नो-बॉल पर क्या है विवाद- देखें वीडियो

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के अंतिम ओवर में नो-बॉल के विवाद को कम करने की कोशिश की जिससे मेजबान टीम को लगातार 26वें मैचों में जीत दर्ज करने का मौका मिला। भारतीय टीम और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे आखिरी ओवर में दबाव झेलने में नाकाम रहे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में लगातार जीत दर्ज करने के अपने रिकॉर्ड में और सुधार किया।

Curated byभारत मल्होत्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Sep 2021, 10:54 pm
मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने अभी तक एक टीम के रूप में उस गेंद को वास्तव में नहीं देखा है। हम बाहर मैदान पर थे, इसलिए यह तय करना बहुत मुश्किल है कि यह नो बॉल थी या नहीं। हमारे लिए इस बारे में कुछ कहना जल्दी होगी। हमें गेंद को देखना होगा और हम इसे देखेंगे।’ भारत ने मैच में सात विकेट पर 274 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम indian women team vs australia women team match no ball controversy and twitter reactions
भारतीय महिला टीम को मिली हार, नो-बॉल पर क्या है विवाद- देखें वीडियो


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूछा सवाल

आखिरी गेंद तक रहा रोमांच

क्या शानदार मुकाबला था

अब आप ही करें फैसला

फैंस ने कहा, नहीं थी नो-बॉल

लेखक के बारे में
भारत मल्होत्रा
भारत मल्होत्रा के पास डिजिटल मीडिया का 14 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत शुरुआत आईपीएल के साथ हुई. तब से कुछ ब्रेक के साथ आईपीएल और क्रिकेट से नाता जुड़ा हुआ है. आईपीएल न्यूज ऑनलाइन के साथ काम करने के बाद हिंदीलोक के लिए काम किया. इसके बाद प्लानमैन मीडिया की द संडे इंडियन मैगजीन की हिंदी वेबसाइट को लीड किया. दैनिक जागरण की हेल्थ वेबसाइट ओन्ली माई हेल्थ को संवारा और उसे हेल्थ के क्षेत्र की नंबर वन वेबसाइट बनाने में अहम भूमिका निभाई। यहां संपादकीय के साथ-साथ प्रॉडक्ट, तकनीक और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में भी सहयोग दिया. फरवरी 2015 में नवभारतटाइम्सडॉटकॉम से जुड़ा. कुछ समय सेंट्रल डेस्क पर काम करने के बाद सात साल से अधिक समय तक खेल की टीम की अगुआई की. इस दौरान क्रिकेट और फीफा वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, ओलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में सफलतापूर्वक टीम की अगुआई की।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग