ऐपशहर

कौन करता है सबसे ज्यादा शॉपिंग, भारत के पास विराट से भी ज्यादा वजन उठाने वाला खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने किए मजेदार खुलासे

Virat Kohli Gym: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे फिट एथलीट में एक हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि विराट कोहली जिम में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई मजेदार बातें बताईं।

Curated byऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Sep 2022, 11:14 am
नई दिल्ली: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। भारत की क्रिकेट टीम में पहले फिटनेस का ज्यादा क्रेज नहीं था। कप्तान बनने के बाद से विराट कोहली ने इसमें बदलाव कि शुरुआत की। उन्होंने खुद खिलाड़ियों के लिए उदाहरण सेट किए। खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य हो गया। इसके बाद ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलने लगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम bumrah gym


जिम में खूब बहाते हैं पसीना
विराट कोहली जिम में जमकर पसीना बहाते हैं। वह वीडियो के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वह वजन उठाते भी नजर आते हैं। अपनी फिटनेस के लिए विराट शायद ही कभी जिम मिस करते हैं। हालांकि भारतीय टीम में ऐसा भी खिलाड़ी है, जो विराट कोहली से ज्यादा जिम में वजन उठाता है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेशस कार्तिक ने इस बारे में खुलासा किया है।

कौन उठाता है विराट से ज्यादा वजन
भारतीय टीम को जो खिलाड़ी जिम में विराट कोहली से ज्यादा वजन उठाता है उसका नाम जसप्रीत बुमराह है। दिनेश कार्तिक ने यह खुलासा स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए किया है। उन्होंने बताया कि बुमराह सबसे ज्यादा 90 किलो वजन उठाते हैं। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होकर बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की है। टीम ने पहले मैच में उन्हें आराम देने का फैसला किया था।

कई मजेदार जवाब दिएदिनेश कार्तिक ने इस बातचीत के दौरान कई मजेदार जवाब दिए। उनसे पूछा गया है कौन सा खिलाड़ी हो जो सिंगर नहीं है लेकिन अपने आप को सबसे बड़ा सिंगर समझता है। इसके जवाह में दिनेश कार्तिक ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया। वहीं सबसे ज्यादा शॉपिंग करने वालेा खिलाड़ी कार्तिक ने विराट कोहली को बताया। उनके अनुसार कोहली कुछ न कुछ मंगाते ही रहते हैं।
लेखक के बारे में
ऋषिकेश कुमार
ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग